IPL 2025 Live Cheating: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब तक कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिन पर यकीन कर पाना फैंस के लिए मुश्किल हो रहा है। सीजन का 41वां लीग मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। मुकाबले में मुंबई ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं, मैच में पहली पारी यानी हैदराबाद की बैटिंग के दौरान कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया और टूर्नामेंट में 'बेईमानी' को लेकर चर्चा तेज हो गई।

अंपायर ने वाइड के लिए उठाया हाथ, लेकिन दे दिया आउट (IPL 2025)

हैदराबाद के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन बैटिंग कर रहे थे। ईशान ने मुंबई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की गेंद का सामना किया। गेंद लेग साइड से निकल गई। हालांकि गेंद बल्ले के काफी करीब थी, लेकिन बल्ले से कोई संपर्क नहीं हुआ था। मजे की बात यह रही कि मुंबई की तरफ से कोई अपील भी नहीं की गई।

इसके बाद अंपायर कुछ सजह नहीं दिखे। अंपायर ने पहले तो वाइड देने के लिए अपने हाथ खोले, लेकिन अचानक दीपक चाहर को देखकर आउट करार दे दिया। दीपक चाहर ने भी अंपायर की असहजता को देखने के बाद थोड़ी सी अपील की और उन्हें फौरन आउट मिल गया।

अल्ट्रा एज में भी नहीं उठी स्पाइक (IPL 2025)

आउट करार दिए जाने के बाद ईशान किशन पवेलियन की तरफ चल दिए। इसके बाद अल्ट्रा एज में साफ दिखाया गया कि गेंद और बल्ले से संपर्क वाली 'स्पाइक' बिल्कुल भी नहीं उठी थी। इस घटना के बाद ही सीजन में बेईमानी को लेकर चर्चा तेज हो गई। फिलहाल यह तो साफ नहीं हो पाया कि अपंयार फैसला देते वक्त इतना असहज क्यों नजर आए थे। बताते चलें कि मुकाबले में मुंबई ने 7 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की थी। यहां देखें घटना का पूरा वीडियो...

Read more:

Team India Schedule: 2025 में इन 5 बड़ी टीमों से भिड़ेगी टीम इंडिया, घोषित हुआ पूरा शेड्यूल, जानिए कब, कहां होगा कौन सा मैच

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।