IPL 2025 MI vs SRH Toss Update: आईपीएल 2025 के 33वें लीग मैच में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें (MI vs SRH) वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने हैं। मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेगी। मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है।

टॉस के बाद क्या बोले मुंबई इंडियंस के कप्तान? (MI vs SRH)

टॉस के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। मुझे लगता कि ओस के साथ बहुत संबंध है। पिछली रात ओस आई थी और दूसरी पारी में बैटिंग करना हमेशा अच्छा होता है। सेम साइड। हर कोई जानता था कि हमें अपना सबकुछ देना होगा और इसी बात ने हमें करीब ला दिया। हम अपनी टीम के सभी बल्लेबाजों का सपोर्ट करते हैं। हमें बुमराह के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।

टॉस के बाद क्या बोले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान? (MI vs SRH)

टॉस के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, "ठीक है। विकेट अच्छा दिख रहा है। वही टीम। मुझे लगता है कि अभिषेक अभी भी हाईलाइट देख रहा है। हमारा ब्रेक अच्छा था। कुछ प्रैक्टिस सेशन हुए और अब हम यहां हैं, पांच दिन ऐसे ही गुजर गए।"

आगे रिवर्स स्विंग को लेकर कमिंस ने कहा, "मुझे नहीं लगता, कुछ मैदान पर। हैदराबाद का विकेट सूखा है और जैसे-जैसे हम टूर्नामेंट में आगे बढ़ेंगे, ओस आने पर रिवर्स करना और भी मुश्किल होता जाएगा।"

मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, कर्ण शर्मा।

मुकाबले के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, इशान मलिंगा।

Read more:

बेंगलुरु से भिड़ंत में लौटेंगे Marcus Stoinis? RCB के खिलाफ श्रेयस अय्यर की अगुवाई में ऐसी हो सकती है PBKS की संभावित प्लेइंग 11

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।