Mohammed Siraj Accurate Yorkers: आईपीएल 2025 में टीमों के अंदर काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। 18वे सीजन से पहले मेगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी ने अपने स्क्वॉड में नए-नए खिलाड़ी जोड़े। एक टीम से दूसरी टीम में जाने वाले खिलाड़ियों में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) काफी सुर्खियों में रहे। सिराज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से निकलकर गुजरात टाइटंस का हिस्सा बने।

आईपीएल 2025 से पहले Mohammed Siraj का कहर

आईपीएल 2025 से पहले अभ्यास में सिराज की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। गुजरात ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सिराज शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। सिराज की यह लय गुजरात के लिए सीजन में बड़ा वरदान साबित हो सकती है।

सिराज की यॉर्कर से पैर बचाते नजर आए बल्लेबाज

वीडियो में देखा जा सकता है कि सिराज एक के बाद एक सटीक यॉर्कर फेंक रहे हैं। सिराज की यॉर्कर से बल्लेबाज अपने पैर बचाते हुए नजर आ रहे हैं। यॉर्कर के अलावा सिराज ने कुछ गुड लेंथ की गेंदबाजी से भी बल्लेबाजों को चकमा दिया। बाएं हाथ के बल्लेबाजों पर सिराज ज्यादातर अपनी यॉर्कर का इस्तेमाल करते दिखे। टूर्नामेंट में भी बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ यह सिराज का प्लान हो सकता है।

Mohammed Siraj की बदली फ्रेंचाइजी, निराश हुए फैंस

बता दें कि सिराज ने 2018 से 2024 तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला। इस दौरान वह टीम का लगभग अटूट हिस्सा बन गए थे। टीम में सिराज और किंग कोहली की जुगलबंदी भी फैंस को काफी पसंद आती थी। 2025 के सीजन में फैंस को सिराज और कोहली एक साथ की बजाय एक दूसरे खिलाफ नजर आएंगे।

बताते चलें कि पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 के बाद आरसीबी ने सिराज को रिलीज कर दिया था। इसके बाद दिसंबर, 2024 में हुए मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने सिराज को 12.25 करोड़ रुपये की कीमत में खरीद लिया था। सिराज के आरसीबी से अलग होने पर फैंस काफी निराश दिखाई दिए थे।

Read more:

IPL 2025 से पूरी तरह बाहर हो जाएंगे जसप्रीत बुमराह? NCA से आ गया बहुत बड़ा अपडेट