Rohit Sharma Scold Other Team Player: आईपीएल 2025 की शुरुआत में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अच्छी फॉर्म में नहीं दिखे, लेकिन सीजन के बीच में उनके बल्ले ने आग उगलनी शुरू कर दी। पिछली दो पारियों में रोहित ने 76* और 70 रन स्कोर किए। वहीं अब टूर्नामेंट के बीच हिटमैन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह दूसरी टीम के खिलाड़ी को फटकार लगाते हुए दिख रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि रोहित ने ऐसा क्यों किया।
Rohit Sharma ने दूसरी टीम के खिलाड़ी को लगाई फटकार
बता दें कि मुंबई इंडियंस के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को फटकार लगा दी। दरअसल, शार्दुल प्रैक्टिस में देरी से आए। वहां मौजूद हिटमैन ने शार्दुल को देरी से आता देखकर कहा, "क्या रे हीरो, अभी आ रहा है, घर की टीम है क्या?" इस दौरान रोहित लखनऊ के मेंटॉर जहीर खान के साथ बैठे नजर आए।
When बोरीवली meets पालघर 😂💙#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #MIvLSG pic.twitter.com/pQQMFplNHl
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 25, 2025
कल खेला जाएगा लखनऊ-मुंबई का मैच (Rohit Sharma)
कल यानी 27 अप्रैल, रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों के बीच यह भिंड़त मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर में 3:30 बजे से होगी।
अब तक दोनों टीमों का प्रदर्शन
लखनऊ: ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक सीजन में 9 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 5 में जीत दर्ज की है। टीम पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है। यहां से टीम के पास प्लेऑफ में जगह बनाने का पूरे चांस है।
मुंबई: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने सीजन में 9 मैच खेल लिए हैं। मुंबई ने भी 5 में जीत दर्ज की है, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के चलते टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है। अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों के बीच होने वाली भिड़ंत में कौन सी टीम बाजी मारती है।
Read more:
CSK vs SRH: चेन्नई को हर्षल पटेल ने किस तरह से अपने जाल में फंसाया? मुकाबला जीतने के बाद खोला राज
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।