Hardik Pandya: आईपीएल 2025 को लेकर अभी तक तरह-तरह की ख़बरें सामने आ रही हैं। दरअसल, जल्द ही सभी टीमों को आईपीएल 2025 की अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी करनी होगी। ऐसे में मुंबई इंडियंस के खेमे से सबसे बड़ा सवाल यही है कि वे दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को रिटेन करने वाले हैं यही नहीं।
दरअसल, हार्दिक को मुंबई ने आईपीएल 2024 से ठीक पहले अपनी टीम में शामिल किया था और टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया था। ऐसे में इस घटना के बाद से टीम के कई खिलाड़ी फ्रैंचाइजी से नाराज हो गए और इसमें रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि मुंबई हार्दिक को रिटेन करने वाली है या नहीं।
मुंबई में ही रहेंगे Hardik Pandya
आईपीएल 2024 से पहले मुंबई ने ट्रेड के जरिए हार्दिक को अपनी टीम में शामिल किया और फिर उन्हें कप्तान बना दिया। फ्रैंचाइजी ने उस कप्तान रोहित को हटा दिया, जिन्होंने टीम को 5 बार चैंपियन बनाया था। ऐसे में मुंबई ने हार्दिक को कप्तान बनाए जाने से काफी सोच-विचार किया होगा। यही नहीं अब उन्हें एक ही सीजन के बाद रिलीज भी नहीं कर सकती है क्योंकि पांड्या पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए बल्ले और गेंद दोनों के साथ ही हिट रहे हैं।
ऐसे में अब हार्दिक को मुंबई लंबा वक्त देना चाहेगी और आईपीएल 2025 में भी वही टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। पांड्या इससे पहले भी गुजरात को पहले सीजन में ही चैंपियन बना चुके हैं और मुंबई को उनसे कुछ इसी प्रकार की उम्मीद होगी। हार्दिक को मुंबई किसी भी कीमत पर रिलीज नहीं करना चाहेगी क्योंकि उन्हें टीम में शामिल करने पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। फ्रैंचाइजी अब उनके साथ ही आगे बढ़ना चाहेगी और वही टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं।
READ MORE HERE :
IPL 2025 CSK RETENTION LIST: एमएस धोनी सहित इन खिलाड़ियों को चेन्नई ने किया रिटेन, देखें पूरी लिस्ट