भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) की दो सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जिन्होंने 5-5 खिताब जीते हैं वें इस सीजन के 38वें मुकाबले में आमने-सामने होने वाली हैं। दोनों ही टीम के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े के मैदान में खेला जाने वाला हैं।

इस मुकाबले में टॉस के दौरान महेंद्र सिंह धोनी अपने चित प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ नजर आए। मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है और चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नजर आने वाली हैं।

WhatsApp Image 2025 04 20 At 19 17 36 5f12e5cd

IPL 2025: प्लेइंग 11 में कोई बदलाव?

इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के प्लेइंग 11 के बारे में चर्चा की जाए तो मुंबई इंडियंस की टीम ने इस मुकाबले में कोई बदलाव नहीं किया हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मुकाबले में एक बड़ा बदलाव किया हैं, इस मुकाबले में 17 वर्षीय आयुष म्ह्राते को राहुल त्रिपाठी को मौक़ा दिया गया हैं।

IPL 2025: क्या बोले हार्दिक पांड्या:

इस मुकाबले के टॉस के दौरान हार्दिक पांड्या ने कहा “हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। यह बहुत अच्छा विकेट लग रहा है। वही विकेट जिस पर हमने आरसीबी के खिलाफ खेला था। इससे हमें विकेट को देखने और अपनी योजनाओं को पहचानने का मौका मिलता है। इस पर घास की अच्छी परत है और यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट होगा। बस अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करना और वही करना जो हमारे लिए कारगर हो। यह रोमांचक है, हमने अपनी क्षमता के अनुसार नहीं खेला है और हमें हर मैच में अपनी क्षमता के अनुसार खेलने का मौका मिलता है। मेरे पीछे जो आदमी है, उसे हर कोई जानता है कि जब वह आता है तो कितना रोमांचक होता है, CSK बनाम MI हमेशा रोमांचक होता है।

IPL 2025: क्या बोले महेंद्र सिंह धोनी:

टॉस के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने बयान में कहा “हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। इसका मुख्य कारण यह है कि ओस पहले ही पड़नी शुरू हो गई है, हमें देखना होगा कि यह पहले जैसी ही रहेगी या और खराब होगी। हम तालिका में सबसे नीचे की टीम हैं, बहुत आगे की ओर देखना हमारे लिए मददगार नहीं होगा, एक बार में एक खेल पर ध्यान दें और आगे बढ़ते रहें। हमें साहसिक क्रिकेट खेलना होगा लेकिन साथ ही बल्लेबाजों को यह भी समझना होगा कि उनकी ताकत क्या है, गेंदबाजों के साथ भी ऐसा ही है - यही हम विभागों को बता रहे हैं। क्षेत्ररक्षण एक ऐसा क्षेत्र है जहां हमने अच्छे कैच नहीं लिए हैं और इसमें सुधार की जरूरत है, अन्य दो विभागों की बात करें तो - हमें बल्लेबाजी या गेंदबाजी करते समय साझेदारी की जरूरत है। हमारे पास एक बदलाव है - आयुष त्रिपाठी की जगह आए हैं।

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11:

शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

इम्पैक्ट प्लेयर: अंशुल कंबोज, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, सैम कुरेन, रविचंद्रन अश्विन

IPL 2025 : मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11:

रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, अश्विनी कुमार

इम्पैक्ट प्लेयर: रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज

Read More Here:

Fact Check: दुनिया का एकलौता भारतीय बल्लेबाज जो टी20 में लगा चूका है तिहरा शतक, फिर भी नहीं मिला आईपीएल खेलने का मौका

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।