IPL 2025, Nitish Rana: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन जारी है। इस सीजन का पहला सुपर ओवर बुधवार 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच देखने को मिला। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम खेला जा रहा था। इस दौरन दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में अपना 5 विकेट गवां कर 188 रन बनाएं।

189 रनों का पीछा करते हुए राजस्थान ने भी 20 ओवर में 4 विकेट खोते हुए 188 रन बनाएं। दोनों ही टीमों ने 188 रन बनाएं, जिसके कारण सुपर ओवर का सहारा लेना पड़ा। सुपर ओवर के दौरान राजस्थान मात्र 11 रन बनाएं। दिल्ली ने सुपर ओवर के दौरान 12 रन बनाकर इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

RR ने सुपर ओवर में दिया इन खिलाड़ियों को मौका

राजस्थान को जब 189 रनों का लक्ष्य दिया गया था। उस दौरान बल्लेबाजी कर रही राजस्थान बीच में लड़खड़ाने लगी थी। हालांकि नितीश राणा (Nitish Rana) की 28 गेंदों में 51 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने RR को वापसी दिलाई। वहीं जब सुपर ओवर में टीम चुनने की बात आई तो राजस्थान ने रियान पराग, शिमरोन हेटमायर और यशस्वी जायसवाल को मैदान में उतारा।

यह तीनों बल्लेबाज ने सिर्फ 11 रन बनाएं। क्योंकि दो रन आउट के कारण वह पूरी गेंद नहीं खेल पाएं। इस चीज का फायदा दिल्ली ने उठाया मात्र 4 गेंद में अपना लक्ष्य हासिल कर लिया।

Nitish Rana को नहीं मिला सुपर ओवर में मौका

नितीश राणा ने दिल्ली के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की इसके बावजूद भी उन्हें सुपर ओवर में खेलने के लिए मैदान में नहीं भेजा गया। इसको लेकर जब नितीश राणा से जब सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि यह फैसला उनके हाथ में नहीं था। यह फैसला सिर्फ कप्तान, सीनियर खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ के हाथ में होता है।

Nitish Rana
Nitish Rana

नितीश राणा से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया कि आपको सुपर ओवर में क्यों नहीं भेजा गया। इसके जवान में राणा ने कहा, "ये फैसला एक इंसान नहीं लेता। इसमें कप्तान के साथ दो सीनियर खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ शामिल होता है। अगर हेटमायर दो छक्के मार देता तो ये सवाल ही नहीं होता। हेटमायर हमारे फिनिशर हैं और उन्होंने पहले भी कई मौकों पर टीम को जीत दिलाई है।"

गेंदबाज संदीप अच्छा प्रदर्शन करते तो नतीजा कुछ और होता: Nitish Rana

उन्होंने आगे कहा, "अगर हमारे गेंदबाज संदीप शर्मा अच्छा प्रदर्शन करते, जो उन्होंने पहले भी किया है, तो नतीजा कुछ और होता। हमें सुपर ओवर में 15 रन चाहिए थे, लेकिन एक बड़ा शॉट कम रह गया।"

Read More :

आईपीएल के बीच गौतम गंभीर ने चुनी Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया, 3 विकेटकीपर के साथ उतरेगा भारत

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।