IPL 2025 Opening Ceremony: IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी आज शाम 6 बजे शुरु होगी। इस उद्घाटन समारोह में चार चांद लगाने बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे आने वाले हैं। श्रेया घोषाल से लेकर दिशा पाटनी और करन औजला समेत अन्य कलाकार भी उद्घाटन समारोह में परफॉर्म करते हुए दिख सकते हैं। जब आप जानेंगे कि आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए उन्हें कितना पैसा मिलेगा, तो आपके कान खड़े हो जाएंगे।

फैंस भी अपने पसंदीदा स्टार्स को लाइव परफॉर्मेंस देते हुए देखने को उत्साहित हैं। यह कार्यक्रम कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर होगा, तो आइए जानते हैं कि इस उद्घाटन समारोह में परफॉर्म करने के लिए ये बॉलीवुड सितारे कितना पैसा चार्ज करने वाले हैं?

IPL 2025 Opening Ceremony: दिशा पाटनी

दिशा पाटनी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। अपनी जबरदस्त फिटनेस और डांस मूव्स केलिए मशहूर हैं। आपको बता दें कि दिशा पाटनी किसी कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए 25-50 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं और वो IPL 2025 ओपेनिंग सेरेमनी में भी ऐसा ही कर सकती हैं।

IPL 2025 Opening Ceremony: करन औजला

करन औजला सिंगिंग और रैपिंग के लिए खूब नाम कमा चुके हैं। वो भी आईपीएल 2025 के उद्घाटन समारोह में चार चांद लगाने को तैयार हैं। अभी हाल ही में उन्होंने इंडिया टूर किया था, जिसके लिए उन्होंने 16 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में भी वो लाखों या करोड़ों रुपये चार्ज कर सकते हैं।

IPL 2025 Opening Ceremony: श्रेया घोषाल

श्रेया घोषाल भारत की सबसे बेहतरीन सिंगर्स में से एक हैं। अपनी सुरीली आवाज और सुरों से किसी को भी आफ्ना दीवाना बना लेती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रेया घोषाल एक इवेंट में परफॉर्म करने के लिए करीब 25 लाख रुपये लेती हैं। पिछले साल अक्षय कुमार ने भी ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्मेंस दिया था, जिसके लिए बताया जाता है कि उन्होंने 2-2.5 करोड़ रुपये लिए थे।

Read More Here:

आज IPL 2025 का पहला मैच, KKR और RCB में भिड़ंत; जानें किस टीम की होगी जीत?

IPL 2025 में आखिरी खेलते नजर आ सकते हैं ये 7 दिग्गज खिलाड़ी, धोनी समेत कई बड़े नाम लिस्ट में शामिल!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।