Table of Contents
IPL 2025 Opening Ceremony Entire Schedule: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आगाज भव्य उद्घाटन समारोह के साथ ईडन गार्डन्स में होने जा रहा है। 'सिटी ऑफ जॉय' यानी कोलकाता इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनेगा, जहां बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan), मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal), पंजाबी सिंगर करण औजला (Karan Aujla) और खूबसूरत अभिनेत्री दिशा पटानी (Disha Patani) अपनी शानदार परफॉर्मेंस से फैंस का मनोरंजन करेंगे।
𝘾𝙪𝙧𝙩𝙖𝙞𝙣𝙨 𝙝𝙖𝙫𝙚 𝙗𝙚𝙚𝙣 𝙧𝙖𝙞𝙨𝙚𝙙 😍
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
🏆 Presenting the glittering trophy 🏆
Let the #TATAIPL 2025 show begin 🎬 pic.twitter.com/aLrl4abLfT
IPL 2025 Opening Ceremony Entire Schedule: बारिश डालेगी बाधा
आपको बताते चलें कि इस बड़े इवेंट (IPL 2025 Opening Ceremony 2025) पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है, जिससे आईपीएल 2025 की धमाकेदार शुरुआत में बाधा आ सकती है। आईपीएल (IPL) के इस मेगा ओपनर में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की भिड़ंत होगी। लेकिन इससे पहले होने वाले प्रैक्टिस सेशन पर भी बारिश का असर पड़ा है। खासकर केकेआर के इंट्रा-स्क्वाड मैच पिछले कुछ दिनों में बारिश के कारण बाधित हुए हैं।
IPL 2025 Opening Ceremony Entire Schedule
- शाम 6:05 बजे: सेरेमनी की शुरुआत (IPL 2025 Opening Ceremony)
- शाम 6:11 बजे: आईपीएल की गिनती की शुरुआत (IPL Count UP-VT)
- शाम 6:13 बजे: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का ओपनिंग मोनोलॉग, जो आईपीएल 18 के मेगा सेलिब्रेशन की शुरुआत करेगा।
- शाम 6:13:30 बजे: श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) का इंट्रो वीटी वीडियो
- शाम 6:29:30 बजे: पहला एक्ट - श्रेया घोषाल की परफॉर्मेंस
- शाम 6:30 बजे: दिशा पटानी (Disha Patani) का इंट्रो वीटी वीडियो
- शाम 6:34 बजे: दूसरा एक्ट - दिशा पटानी की परफॉर्मेंस
- शाम 6:34:30 बजे: करण औजला (Karan Aujla) का इंट्रो वीटी वीडियो
- शाम 6:42:30 बजे: तीसरा एक्ट - करण औजला की धमाकेदार परफॉर्मेंस
- शाम 6:44:45 बजे: दिशा पटानी फिर से स्टेज पर लौटेंगी और अंतिम गीत में शामिल होंगी।
- शाम 6:52:45 बजे: शाहरुख खान मुख्य मंच पर आएंगे और आईपीएल (IPL) 18 का जश्न मनाने के लिए क्रिकेटर्स को बुलाएंगे।
- शाम 6:53:15 बजे: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) बीसीसीआई (BCCI) के अधिकारियों और सेलेब्रिटीज को स्टेज पर आमंत्रित करेंगे।
- शाम 6:54:45 बजे: दोनों टीमों के कप्तान फ्लोट पर एंट्री करेंगे।
- शाम 6:59:45 बजे: शाहरुख खान की कप्तानों से बातचीत।
- शाम 7:00 बजे: आईपीएल 18 केक कटिंग, बैलून रिलीज, ड्रोन शो, ट्रॉफी के साथ फोटोशूट (बीसीसीआई अधिकारी, शाहरुख खान, दोनों कप्तान और सेलेब्रिटीज के साथ)।
- शाम 7:00:45 बजे: आतिशबाजी का शानदार नजारा।
- इसके बाद टॉस होगा और रात 7:30 बजे से मुकाबला शुरू होगा।
IPL 2025 Opening Ceremony: फैंस का उमड़ेगा सैलाब
बारिश के पूर्वानुमान के बावजूद, क्रिकेट प्रेमी और फैंस इस ग्रैंड ओपनिंग (IPL 2025 Opening Ceremony 2025) को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उम्मीद है कि मौसम साथ देगा और ईडन गार्डन्स में यह रात यादगार बनेगी।
READ MORE HERE :
बीसीसीआई ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल शुरू होने से 1 दिन पहले दिया तोहफ़ा, पंड्या पर लगा बैन हटाया?
आईपीएल 2025 में कौन सी 4 टीमें करेंगी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई? सामने आई ये खास रिपोर्ट!
KKR vs RCB: आईपीएल के पहले ही मैच में बारिश बिगाड़ी सारा माहौल, क्या मैच शुरू होने से पहले होगा रद्द?