IPL 2025 Opening Ceremony Performers Disha Patani Shreya Ghoshal Karan Aujla: क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग 2025 धमाकेदार अंदाज में शुरुआत करने जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी ओपनिंग सेरेमनी शानदार होने वाली है, जिसमें बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां और म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स परफॉर्म करने वाले हैं। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के साथ-साथ टीवी और मोबाइल पर लाइव देख रहे फैंस के लिए भी यह रात यादगार बनने वाली है।

IPL 2025 Opening Ceremony Performers Disha Patani Shreya Ghoshal Karan Aujla

आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह 22 मार्च को कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) स्टेडियम में होगा। यह कार्यक्रम शाम 6 बजे (IST) से शुरू होगा और इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) और जियोसिनेमा (JioCinema) पर लाइव किया जाएगा। ओपनिंग सेरेमनी के बाद पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच खेला जाएगा।

IPL 2025 Opening Ceremony: बॉलीवुड के सितारे बिखेरेंगे जलवा

इस बार की ओपनिंग सेरेमनी (IPL 2025 Opening Ceremony) में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां अपनी अदाओं और परफॉर्मेंस से चार चांद लगाने वाली हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है दिशा पाटनी (Disha Patani) का, जो अपनी डांस परफॉर्मेंस से स्टेडियम का माहौल गरमा देंगी। इसके अलावा, श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और वरुण धवन (Varun Dhawan) भी अपने डांस मूव्स से फैंस को झूमने पर मजबूर करेंगे।

IPL 2025 Opening Ceremony: सिंगर्स की परफॉर्मेंस में होगा धमाका!

इस बार संगीतकार की भी जबरदस्त धूम रहने वाली है। इस साल आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी (IPL 2025 Opening Ceremony) में पंजाबी म्यूजिक सेंसेशन करण औजला (Karan Aujla) अपने हिट गानों से आग लगाने वाले हैं। इसके अलावा, मशहूर सिंगर्स श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) और अरिजीत सिंह (Arijit Singh) अपनी मधुर आवाज़ से स्टेडियम का माहौल रोमांचक बनाएंगे।

IPL 2025 Opening Ceremony: इस बार ओपनिंग सेरेमनी में होगा कुछ नया!

गौरतलब है कि बीसीसीआई (BCCI) ने इस साल की ओपनिंग सेरेमनी को और खास बनाने के लिए 13 अलग-अलग वेन्यू पर छोटे-छोटे उद्घाटन समारोह आयोजित करने की योजना बनाई है। इसका मतलब यह है कि सिर्फ ईडन गार्डन्स ही नहीं, बल्कि बाकी शहरों में भी फैंस इस ग्रैंड इवेंट का लुत्फ उठा पाएंगे। इस खास आयोजन में आईसीसी अध्यक्ष जय शाह (Jay Shah) भी मौजूद रहेंगे, जो इस नए फॉर्मेट की शुरुआत का हिस्सा बनेंगे। आईपीएल 2025 की यह भव्य ओपनिंग सेरेमनी क्रिकेट और मनोरंजन प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन अनुभव साबित होने वाली है।

READ MORE HERE :

MI BEST PLAYING XI in IPL 2025: हार्दिक पंड्या के टीम में शामिल होते ही इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 से होना पड़ेगा बाहर!

CSK BEST PLAYING XI in IPL 2025: इन दिग्गज खिलाड़ियों को अंतिम 11 से होना पड़ेगा बाहर!

RR BEST PLAYING XI in IPL 2025: सैमसन, जायसवाल और कौन-कौन से धुरंधर होंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा?

KKR BEST PLAYING XI in IPL 2025: अय्यर के बिना कैसी दिखती है केकेआर की प्लेइंग 11, जानिए सबकुछ?

DC BEST PLAYING XI in IPL 2025: अक्षर पटेल किन खिलाड़ियों को करेंगे प्लेइंग में शामिल?

PBKS BEST PLAYING XI in IPL 2025: इन दिग्गज खिलाड़ियों को अंतिम 11 से होना पड़ेगा बाहर!