IPL 2025 Opening Ceremony Shreya Ghoshal Performance: कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का शानदार आगाज हो गया। 18वें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड और संगीत जगत के दिग्गजों ने रंग जमाया। कार्यक्रम की शुरुआत किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने की, जिन्होंने अपने अंदाज में दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद मशहूर गायिका श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने अपनी सुरीली आवाज से समां बांध दिया।
Shreya Ghoshal की सुरमयी प्रस्तुति
श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने अपने परफॉर्मेंस की शुरुआत 'अमी जे तोमार' (भूल भुलैया) से की, जिसने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद उन्होंने 'मोहे रंग दे बसंती' (रंग दे बसंती) गाया, जिसने माहौल में जोश भर दिया। उनकी अगली प्रस्तुति 'घर मोरे परदेसीया' (कलंक) रही, जिसमें उनकी मधुर आवाज़ ने सभी का दिल जीत लिया। आखिर में श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने 'नगाड़े संग ढोल बाजे' (रामलीला) पर परफॉर्म कर समां बांध दिया।
𝐓𝐡𝐞 𝐯𝐨𝐢𝐜𝐞. 𝐓𝐡𝐞 𝐦𝐨𝐦𝐞𝐧𝐭. 𝐓𝐡𝐞 𝐦𝐚𝐠𝐢𝐜 🎶
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
Shreya Ghoshal’s mesmerizing voice lights up the #TATAIPL 2025 opening ceremony! ⭐#KKRvRCB | @shreyaghoshal pic.twitter.com/cDM8OpOIP3
पहला मुकाबला कोलकाता बनाम बेंगलुरु
ओपनिंग सेरेमनी के बाद आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच खेला जाएगा। मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा और क्रिकेट प्रेमी इस रोमांचक मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बेंगलुरु की कप्तानी रजत पाटीदार कर रहे हैं, जबकि कोलकाता की कप्तानी अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु स्क्वॉड
- कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, रहमानुल्लाह गुरबाज़, मनीष पांडे, मोइन अली, एनरिक नॉर्टजे, रोवमैन पॉवेल, अनुकूल रॉय, मयंक मारकंडे, चेतन सकारिया, लवनिथ सिसौदिया
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम: विराट कोहली, फिलिप साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, स्वप्निल सिंह, लुंगी एनगिडी, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भंडागे, रसिख दार सलाम, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, सुयश शर्मा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह
Read More Here:
RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता
IPL 2025 के पहले 10 मैच, जानें कब किस टीम की होगी भिड़ंत; संडे को महामुकाबला