IPL 2025 Opening Ceremony Virat Kohli Dance With Shah Rukh Khan: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें एडिशन का आगाज बेहद भव्य अंदाज में हुआ। 22 मार्च को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया, जहां क्रिकेट और बॉलीवुड के सितारों ने जमकर धमाल मचाया। इस ओपनिंग सेरेमनी की सबसे खास बात रही भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली (Virat Kohli) बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ स्टेज पर ठुमके लगाए।

Virat Kohli और किंग खान का धमाकेदार डांस

ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने मंच संभाला। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) को स्टेज पर बुलाया। इसके बाद किंग खान ने कोहली (Virat Kohli) से अपनी फिल्म 'पठान' के मशहूर गाने 'झूमे जो पठान' पर परफॉर्म करने को कहा। फिर दोनों बादशाहों ने कुछ सेकंड तक साथ में डांस किया। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने इस जोड़ी का जोरदार स्वागत किया। इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें क्रिकेट और बॉलीवुड के दो दिग्गजों की केमिस्ट्री ने फैंस को रोमांचित कर दिया।

KKR बनाम RCB टॉस

ओपनिंग सेरेमनी के बाद आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच खेला जा रहा है। टॉस में बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने 'हेड्स' कहा और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

  • कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, रामंदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।