IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap Holder: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांच अपने चरम पर है, जहां हर मैच के साथ खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को उनके घरेलू मैदान चेपॉक (Chepauk) में 50 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) की रेस में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। आइए जानते हैं कि अब तक के टॉप स्कोरर और विकेट-टेकर कौन हैं?

IPL 2025 Orange Cap Holder

आईपीएल 2025 में अब तक बल्ले से सबसे ज्यादा प्रभावशाली प्रदर्शन निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने किया है। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ 26 गेंदों में 70 रनों की विस्फोटक पारी खेलने के बाद, वे 145 रनों के साथ लीडरबोर्ड में टॉप पर बने हुए हैं। पूरन का औसत 72.50 है, जो उनकी बेहतरीन फॉर्म को दर्शाता है। उनके बाद दूसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) हैं, जिन्होंने अब तक 124 रन बनाए हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रैविस हेड (Travis Head) 114 रनों के साथ काबिज हैं। इस लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद के इशान किशन (Ishan Kishan) और चेन्नई सुपर किंग्स के रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) भी 106-106 रन बनाकर शामिल हैं।

IPL 2025 Purple Cap Holder

गेंदबाजी में चेन्नई के स्पिनर नूर अहमद (Noor Ahmad) सबसे आगे हैं। उन्होंने अब तक दो मैचों में 7 विकेट झटके हैं, और उनका औसत 7.71 का है, जबकि उनकी इकॉनमी मात्र 6.75 रही है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उन्होंने 3 विकेट लेकर अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। लखनऊ सुपर जायंट्स के शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) 6 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर आरसीबी के जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) 5 विकेट के साथ हैं। इस लिस्ट में चौथे और पांचवें स्थान पर चेन्नई के खलील अहमद (Khaleel Ahmed) 4 विकेट और गुजरात टाइटंस के साई किशोर (Sai Kishore) 3 विकेट के साथ मौजूद हैं।

IPL 2025: सीएसके बनाम आरसीबी मुकाबले का असर

इस मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कुछ बदलाव देखने को मिले। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इस जीत ने टीम को नई ऊर्जा दी है, और उनके बल्लेबाजों और गेंदबाजों का प्रदर्शन इस सीजन में काफी दमदार नजर आ रहा है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह हार एक झटका साबित हो सकती है, क्योंकि उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में सुधार की जरूरत है।

IPL 2025: दिलचस्प होगी आगे की जंग

आईपीएल 2025 अभी अपने शुरुआती चरण में ही है, और अभी कई मुकाबले बाकी हैं। ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की यह रेस अभी और रोमांचक होने वाली है, क्योंकि कई बड़े खिलाड़ी फॉर्म में आने वाले हैं। आने वाले मैचों में क्या निकोलस पूरन और नूर अहमद अपनी टॉप पोजीशन बरकरार रख पाएंगे, या कोई नया खिलाड़ी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाएगा यह देखना दिलचस्प होगा।

READ MORE HERE :

IPL 2025 के बीच मोहम्मद सिराज का DSP मोड ऑन! बैट लेकर MI के खिलाड़ी को दी सीनियर-जूनियर की क्लास

CSK की हार के तीन सबसे बड़े कारण, चेपॉक में सबसे बड़ी ताकत कैसे बनी कमजोरी; धोनी के धुरंधर बन गए भीगी बिल्ली

RCB ने ध्वस्त किया चेन्नई का किला, 17 साल बाद चेपॉक में मिली जीत; CSK ने 50 रनों गंवाया मैच

विराट कोहली के हेलमेट पर लगी गेंद, फिर आया ऐसा गुस्सा निकाल दी CSK के गेंदबाज की सारी हेकड़ी; देखें वीडियो

IPL 2025 के शेड्यूल में अचानक करना पड़ा बदलाव, KKR बनाम LSG मैच की बदल गई तारीख

चेपॉक में फीके पड़े RCB के बल्लेबाज, लेकिन कप्तान पाटीदार का चला बल्ला; बेंगलुरु ने दिया 197 रनों का लक्ष्य