IPL 2025 Orange Cap Race Sai Sudharsan On 2nd: गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2025 के 9वें लीग मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 63 रन स्कोर किए। यह गुजरात का दूसरा लीग मैच था और सुदर्शन का दूसरा अर्धशतक भी था। लगातार दो फिफ्टी लगाने वाले साई सुदर्शन अब ऑरेंज कैप के काफी करीब आ गए हैं। वहीं पर्पल कैप की रेस भी दिलचस्प हो गई है।
Sai Sudharsan की पारी ने दिलचस्प की ऑरेंज कैप की रेस
लगातार दो अर्धशतक जड़कर Sai Sudharsan ने ऑरेंज कैप की रेस और दिलचस्प कर दिया है। अब वह ऑरेंज कैप अपने सिर पर सजाने से सिर्फ 08 रन दूर रह गए हैं। गुजरात ने पहला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 74 रन स्कोर किए थे।
सबसे ज्यादा रन बनाने में नंबर वन कौन
दोनों पारियों में अर्धशतक लगाकर सुदर्शन ने कुल 137 रन बना लिए हैं। वहीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन अव्वल नंबर पर हैं। पूरन ने 2 मैचों की 2 पारियों में कुल 145 रन स्कोर कर लिए हैं, जिसके साथ उनके सिर पर ऑरेंज कैप मौजूद है। पूरन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में 75 रन स्कोर किए थे। फिर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में पूरन ने 70 रन स्कोर किए थे।
पर्पल कैप की रेस में टॉप-5 गेंदबाज
वहीं पर्पल कैप की रेस में चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर नूर अहमद 7 विकेट के साथ पहले नंबर पर हैं। लिस्ट में लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर 6 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर हैं। आगे बढ़ते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 5 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। फिर चेन्नई सुपर किंग्स के खलील अहमद 4 विकेट के साथ चौथे और आरसीबी के पेसर यश दयाल 3 विकेट के साथ पांचवें पायदान पर हैं।
Read more:
मजाक-मजाक में ले लिया विकेट? बहुत देर तक शुभमन गिल को घूरते रहे Hardik Pandya; अजीब रिएक्शन वायरल
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।