Shreyas Iyer Statement: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 की पहली हार राजस्थान रॉयल्स के हाथों मिली। सीजन का 18वां लीग मैच पंजाब और राजस्थान के बीच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला गया। मैच में पंजाब को 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बताया कि आखिर कहां पर गलती हुई।
मैच के बाद क्या बोले Shreyas Iyer
मैच के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, "सही बताऊं तो मैं 180-185 रन के आसपास सोच रहा था। यह चेज के लिए एक अच्छा टारगेट होता, लेकिन अपना प्लान लागू नहीं कर पाए। मुझे खुशी है कि यह घटना टूर्नामेंट के शुरू में ही हो गई। यह अच्छी पिच थी, बॉल रुक रही थी और हम उन्हें ज्यादा गति नहीं दे रहे थे।"
क्या गलत हुआ? (Shreyas Iyer)
श्रेयस अय्यर ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि हमें धीमे जाना चाहिए था और हमें साझेदारियां बनाने की कोशिश करना चाहिए था, लेकिन इस मैच से बहुत सीख मिली। जैसा हमने उम्मीद की थी आज ओस नहीं थी, लेकिन मुझे लगता है कि हमें दोबारा से प्लानिंग करनी होगी, वीडियो देखकर समझना होगा कि बॉलिंग में कहां कमी रही। हमने एक के बाद एक विकेट गंवाए, जो अच्छा नहीं था और नए बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो गया।"
नेहाल वढेरा पर की बात
आगे नेहाल वढेरा पर बात करते हुए अय्यर ने कहा, "उसने दबाव में बेहतरीन बल्लेबाजी की। शुरुआत में थोड़ा समय लिया, हालात को समझा और फिर गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया, परिस्थिति का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाया। शुरुआत में ऐसा झटका जरूरी होता है जो टीम को जगा दे। अब हमें सबक लेकर अगले मैच में दमदार वापसी करनी है।"
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।