Shreyas Iyer Statement: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के 27वें लीग मैच में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। यह हाई स्कोरिंग मुकाबला रहा। मुकाबले पंजाब ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और 20 ओवर में 245/6 रन बोर्ड पर लगाए। जवाब में रन चेज के लिए उतरी हैदराबाद ने 18.3 ओवर में 247/2 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। हैदराबाद के खिलाफ मिली इस हार के बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस (Shreyas Iyer) अय्यर ने कहा कि उन्हें अभी भी हंसी आ रही है।

हार के बाद क्या बोले पंजाब किंग्स के कप्तान?

हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, "मुझे लगता है कि यह शानदार टोटल था। मुझे अभी भी हंसी आ रही है कि उन्होंने (हैदराबाद) 2 ओवर पहले ही चेज कर लिया। हम कुछ कैच ले सकते थे, लेकिन वो (अभिषेक शर्मा) लकी था। वह शानदार था। संक्षेप में कहें तो हम अपनी उम्मीदों के मुताबिक गेंदबाजी नहीं कर पाए, हमें सुधार करना होगा।"

अभिषेक और हेड की ओपनिंग पारी पर बोले Shreyas Iyer

आगे श्रेयस अय्यर ने हैदराबाद के ओपनर्स अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की साझेदारी को लेकर कहा, "ओपनिंग साझेदारी बहुत शानदार थी। उन्होंने हमें ज्यादा मौके नहीं दिए। हमारी तरफ से ओवर रोटेशन बेहतर हो सकता था। फर्ग्यूसन आपको विकेट दिला सकते हैं, लेकिन वो इंजरी हुई, यह खेल का हिस्सा है। हमारे लिए यह आगे बढ़ने के लिए सीख है। हालांकि बाकी गेंदबाज भी ऐसा कर सकते थे।"

टोटल को लेकर बोले Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर ने आगे कहा, "मैंने और वढेरा ने सोचा था कि 230 रन अच्छा टोटल होगा, लेकिन ओस ने हमारे लिए मुश्किलें पैदा कीं (दूसरी पारी में)। जिस तरह उन्होंने (हैदराबाद के ओपनर्स) बल्लेबाजी की वह लाजवाब था। यह (अभिषेक की पारी) मेरे जरिए देखी गई बेस्ट पारियों में से एक थी।"

Read more:

शतक बनाकर अभिषेक शर्मा ने दिखाई रहस्यमय पर्ची, जानिए क्रिकेटर ने क्यों दिखाया ये सफ़ेद कागज़?

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।