Shreyas Iyer Statement: आईपीएल 2025 के 13वें लीग मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराकर पंजाब किंग्स ने सीजन में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स अब तक शानदार लय में दिखाई दी है। लगातार दूसरी जीत हासिल करने वाली पंजाब पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।

लखनऊ के खिलाफ मिली जीत के बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जीत का सीक्रेट दुनिया के सामने रख दिया।

जीत के बाद क्या बोले Shreyas Iyer?

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जीत के बाद बात करते हुए कहा, "हमें इसी शुरुआत की दरकार थी। लड़कों ने अपना किरदार बखूबी निभाया। सभी ने अपना बेस्ट दिया और टीम मीटिंग में जो भी चर्चा हुई, हमने उसे बहुत अच्छे ढंग से लागू किया।"

आगे टीम कॉम्बिनेशन पर बात करते हुए अय्यर ने कहा,

"सही कहूं, तो कोई ठीक कॉम्बिनेशन नहीं है। बस, सही वक्त पर मेल-मिलाप और तालमेल कायम होना चाहिए। मुझे लगता है कि सभी टीमों के पास मैदान पर उतरकर मैच जीतने की पूरी काबीलियत है। बस आपको मैदान पर उतरते समय उसी तरह की मानसिकता रखने की जरूरत है, जो कि जीतना है। मैं ज्यादा से ज्यादा वर्तमान में रहने की कोशिश करता हूं। यहां अब ये पारी भी मेरे लिए इतिहास बन चुकी है। अब अगले मैच में फोकस करना चाहता हूं।"

Shreyas Iyer ने खेली कप्तानी पारी

मुकाबले में पंजाब किंग्स रन चेज के लिए मैदान पर उतरी थी। टीम के सामने 172 रनों का लक्ष्य था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने महज 16.2 ओवर में 8 विकेट से जीत हासिल कर ली। रन चेज में कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद पारी खेलते हुए 30 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 52* रन स्कोर किए।

अय्यर की इस पारी ने टीम के लिए चेज काफी आसान बना दिया। वहीं ओपनिंग पर उतरने वाले प्रभसिमरन सिंह ने टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 34 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 69 रन स्कोर किए।

Read more:

शुभमन गिल के साथ अफेयर की अफवाहों के बीच Sara Tendulkar ने किसे कहा 'तुम मुझे बेवकूफ नहीं बना सकते'

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।