Shreyas Iyer Statement: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद कप्तान अय्यर काफी खुश नजर आए। वहीं मैच के जरिए चेन्नई को लगातार तीसरी हार मिली। दूसरी तरफ पंजाब ने जीत अपने नाम कर खुद को टॉप-4 में शामिल कर लिया है। इस जीत के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने बाकी टीमों को भी वॉर्निंग दे दी।

मैच के बाद क्या बोले Shreyas Iyer?

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद बात करे हुए कहा, "हम जिस भी मैदान पर खेलेंगे अंदाज यही होगा। हमारे पास अच्छे हिटर हैं और जिस तरह से प्रियांश ने खेला वो देखने लायक था। शानदार तरीके की पारी। जब पिछले मैच में मैंने उससे बात की थी, तो जोफ्रा आर्चर का सामना करते समय वह फैसला लेने में थोड़ा कमजोर थे। आज उन्होंने खुद को बैक किया, वे फ्री होकर खेल रहे थे, मैं चाहता हूं कि टीम में हर किसी की मानसिकता ऐसी ही हो। मूल रूप से यह आईपीएल में मेरे जरिए देखी गई बेस्ट पारियों में से एक थी।"

कप्तानी को लेकर बोले Shreyas Iyer

आगे अय्यर ने बात करते हुए कहा, "हम दुबे के खिलाफ तेज गेंदबाजी चाहते थे। हमने इसमें थोड़ी देरी की लेकिन आखिर में यह काम कर गया। हम अभी बात कर रहे थे, हमने अभी तक अपना बेस्ट खेल नहीं खेला है। घबराहट अभी भी है। एक बार जब वे मैदान पर निडर हो जाएंगे, तो हमें वापस जाकर ग्रुप कैचिंग सेशन करने की जरूरत होगी, लेकिन जीत गए हैं और हमें पॉजिटिव चीजों पर ध्यान लगाने की जरूरत है।"

फ्लॉप हुए श्रेयस अय्यर

मुकाबले में भले ही पंजाब को जीत मिल गई हो, लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए। अय्यर ने 7 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 9 रन स्कोर किए।

Read more:

IPL 2025 में एमएस धोनी के साथ हुई 'बेईमानी'? नहीं दी गई 'नो बॉल', जानें क्या कहता है आईपीएल और BCCI का नियम

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।