IPL 2025 PBKS vs RCB Rajat Patidar And Shreyas Iyer Statement: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की 34वां लीग मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। बारिश के कारण मुकाबला 14-14 ओवर का खेला गया, जिसमें पंजाब ने आरसीबी को 5 विकेट से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हरा दिया। इस हार के बाद बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार काफी निराश नजर आए। वहीं पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर खुशी से गदगद दिखे। तो आइए जानते हैं कि मैच के बाद क्या बोले दोनों टीमों के कप्तान।
मैच के बाद क्या बोले आरसीबी के कप्तान? (IPL 2025)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने मैच के बाद कहा, "शुरुआत में रुक रहा था और दोहरी गति थी, लेकिन बैटिंग यूनिट के रूप में हम इससे कहीं ज्यादा बेहतर कर सकते थे। साझेदारी अहम है। हमने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए और यह हमारे लिए बड़ी सीख है।"
देवदत्त पाडिक्कल को बाहर करने पर क्या बोले पाटीदार? (IPL 2025)
आगे पाडिक्कल को टीम से बाहर रखने पर पाटीदार ने कहा, "कंडीशन के कारण हमें बदलाव करना पड़ा। विकेट बहुत ज्यादा खराब नहीं था। यह लंबे वक्त तक कवर्स के अंदर था, जिससे उनके गेंदबाजों को मदद मिली।"
पाटीदार ने कहा, "इससे फर्क नहीं पड़ता कि विकेट कैसा खेलता है, हमें अच्छी बैटिंग करके विनिंग टोटल बनाना होगा। बॉलिंग यूनिट अच्छा कर रही थी, जो बड़ी पॉजिटिव रहा। बल्लेबाजों ने इरादे के साथ खेला, जो शानदार रहा। हम बैटिंग यूनिट में अपनी गलतियां सुधार सकते हैं।"
मैच के बाद क्या बोले पंजाब किंग्स के कप्तान?
मैच के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, "विविधता जीवन का मसाला है। हमें सभी तरह के मैचों का अनुभव कर सकते हैं। कोई सोच नहीं थी। हम सहज चाल चल रहे थे। मार्को उछाल हासिल करने के काबिल थे। बाकी गेंदबाजों ने उनकी मदद की। सही बताऊं, मुझे नहीं पता था कि यह कैसा खेलेगा। गेंदबाजों ने बहुत जल्दी अपनाया। मैंने तेज गेंदबाज पर डाउन द ग्राउंड एक भी छक्का नहीं देखा।"
नेहाल वढेरा की तारीफ में क्या बोले?
आगे नेहाल वढेरा की तारीफ करते हुए अय्यर ने कहा, "आज नेहाल अपने नजरिए में शानदार थे। निजी तौर पर मैंने चहल से बात की थी। उसके पास वापसी करने की काबीलियत है। शायद वो अब तक आईपीएल में बेस्ट गेंदबाज है। विकेट पर निर्भर करत है।
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।