IPL 2025 PBKS vs GT Match Highlights: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का पांचवां लीग मैच पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने 11 रनों से जीत अपने नाम की। यह दोनों ही टीमों के लिए 18वें सीजन का पहला मुकाबला था। मुकाबला वाकई सासें रोक देने वाला था। अंत तक इस बात का फैसला नहीं हो पाया कि जीत किसकी होगी।
पंजाब को जीत दिलाने में कप्तान अय्यर की पारी और इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाख ने अहम योगदान दिया। श्रेयस ने 42 गेंदों में 5 चौके और 9 छक्कों की मदद से 97* रन स्कोर किए। वहीं, विजयकुमार ने 3 ओवर में 28 रन खर्चे। इस दौरान उन्होंने 15वें ओवर में सिर्फ 5 रन और 17वें ओवर में भी सिर्फ 5 रन ही दिए।
गुजरात ने टॉस जीतकर किया गलत फैसला (IPL 2025)
अहमदाबाद के नरेंद्र स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 243/5 रन बोर्ड पर लगाए।
टीम के लिए कप्तान अय्यर के अलावा ओपनिंग पर उतरने वाले प्रियांश आर्य ने 204 के स्ट्राइक रेट से 47 रन स्कोर किए। इसके अलावा नंबर सात पर उतरने वाले शशांक सिंह ने 275 के स्ट्राइक रेट से 44 रन बनाए, जिसकी बदौलत टीम को बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाने में मदद की।
रन चेज में फ्लॉप हुई गुजरात टाइटंस (IPL 2025)
रन चेज के लिए मैदान पर उतरी गुजरात टाइटंस को ओपनिंग पर उतरने वाले कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने अच्छी शुरुआती दिलाते हुए 61(35 गेंद) रनों की साझेदारी की। इसके बाद साई सुदर्शन और जोस बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 84(40 गेंद) रनों की साझेदारी की। शानदार साझेदारियां इसी तरह आगे बढ़ती रहीं। फिर तीसरे विकेट के लिए बटलर और रदरफोर्ड ने 54 (33 गेंद) रनों पार्टनरशिप की।
हालांकि इसके बाद गुजरात को कोई अच्छी साझेदारी नहीं मिल सकी। नंबर चार पर बैटिंग के लिए उतरे रदरफोर्ड ने 28 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 46 रनों की अच्छी पारी जरूर खेली, लेकिन इस दौरान उन्होंने कई गेंद डॉट भी खेली, जो गुजरात की हार की बड़ी वजह साबित हुई। 244 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम 20 ओवर में 232/5 रन ही बना सकी।
बेकार गई बटलर और सुदर्शन की पारी (IPL 2025)
टीम के लिए साई सुदर्शन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 41 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 74 रन स्कोर किए। इसके अलावा बटलर ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 33 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। हालांकि दोनों की पारियां टीम को जीत की लाइन पार नहीं करवा सकीं।
Read more:
ग्लेन फिलिप्स का खुलासा: शुभमन गिल, MRF बैट और मज़ाक का दिलचस्प किस्सा