Shreyas Iyer Missed Century Due To Shashank Singh: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अपने शतक से चूक गए। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में अय्यर ने 42 गेंदों में 5 चौके और 9 छक्कों की मदद से 97 रन स्कोर किए। पहले ऐसा लगा कि अय्यर आसानी से शतक पूरा कर लेंगे, लेकिन नंबर सात पर बैटिंग के लिए उतरे शशांक सिंह की ताबड़तोड़ बैटिंग ने ऐसा नहीं होने दिया।

शशांक सिंह को देख फैंस को आई हार्दिक पांड्या की याद

शशांक ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 16 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 44* रन स्कोर किए। शशांक इस पारी के चलते अय्यर का शतक पूरा नहीं हो सका, जिसके बाद फैंस को टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की याद आ गई। कई मौकों पर ऐसा हुआ है कि जब हार्दिक पांड्या की आक्रामक बैटिंग के कारण किसी बल्लेबाज का शतक पूरा नहीं हो पाया।

फैंस ने दिए रिएक्शन (Shreyas Iyer)

अय्यर के शतक पूरा होने पर फैंस ने रिएक्शन देते हुए हार्दिक पांड्या की तस्वीरों के साथ मजाकिया मीम्स सोशल मीडिया पर शेयर किए। यहां देखें रिएक्शन...

भले ही पंजाब किंग्स के कप्तान अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाने से चूक गए, लेकिन उन्होंने अपने हाई स्कोर में जरूर इजाफा कर लिया। इससे पहले आईपीएल में अय्यर का हाई स्कोर 96 रनों का रहा था। अब उनका हाई स्कोर 97 रनों का हो गया।

पंजाब किंग्स ने लगाई बड़ी बोली

आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा। अय्यर का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये का था। पंजाब किंग्स की बोली के साथ अय्यर आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे। इसी मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टीम इंडिया के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज 27 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था, जिसके बाद वह लीग में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे।

Read more:

जब Sunil Gavaskar ने लाइव कमेंट्री में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पर की थी अभद्र टिप्पड़ी, कमेंट्री से हटाने की उठी थी मांग