IPL 2025 PBKS vs KKR 44th Match Highlights: आईपीएल 2025 के 44वें लीग मैच में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें (PBKS vs KKR) ईडन गार्डन्स में आमने-सामने थीं। बारिश के कारण इस मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल सका। खराब मौसम ने पहले बैटिंग करने वाली पंजाब की शानदार बैटिंग पर पानी फेर दिया। पहले बैटिंग करने वाली पंजाब ने 200 रनों से बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाया था, जिसका पीछा करना केकेआर के लिए आसान नहीं होता। तो आइए जानते हैं कि बारिश के बाद किसको फायदा हुआ और किसको नुकसान पहुंचा।
पंजाब ने बनाया बड़ा टोटल (PBKS vs KKR)
बता दें कि मुकाबले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बैटिंग करने उतरी पंजाब ने 20 ओवर में 201/4 रन बोर्ड पर लगा दिए। इस दौरान टीम के लिए प्रभसिमरन सिंह ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 49 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 83 रन बनाए।
इसके अलावा ओपनिंग पर उतरने वाले प्रियांश आर्य ने शानदार बैटिंग का मुजाहिरा पेश करते हुए 35 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 69 रन ठोके। इस दौरान प्रियांश का स्ट्राइक रेट 200 के करीब का रहा। बाकी कप्तान श्रेयस अय्यर ने 16 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 25* रनों की पारी खेलकर अहम योगदान दिया।
बेनतीजा मैच से किसको हुआ फायदा, किसको पहुंचा नुकसान? (PBKS vs KKR)
बारिश के कारण बेनतीजा हुए मैच के बाद पंजाब और कोलकाता को 1-1 पॉइंट दे दिया गया। अगर पंजाब मुकाबला जीत जाती तो टीम के पास 12 पॉइंट्स होते। वहीं केकेआर के पास जीत के बाद 8 पॉइंट्स होते। इन पॉइंट्स के साथ दोनों टीमों की पोजीशन में ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। हालांकि इतना जरूर होता कि जीतने वाली टीम प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ा देती। बेनतीजा मैच के बाद पंजाब के पास 11 और कोलकाता के पास 7 पॉइंट्स हैं।
Read more:
"तू मेरे जैसा नहीं खेल सकता...IPL 2025 के बीच युवा खिलाड़ी पर 'भड़के' रोहित शर्मा? वीडियो ने चौंकाया
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।