IPL 2025 PBKS vs KKR 44th Match Punjab Kings: आईपीएल 2025 का 44वां लीग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच (PBKS vs KKR) खेला जा रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जा रहे मुकाबले पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक ऐसे खिलाड़ी को वापस मौका दे दिया, जो पिछले एक या दो मैचों से नहीं, बल्कि दो सालों से पूरी तरह फ्लॉप नजर आ रहा है। तो क्या अय्यर ने बड़ी गलती कर दी? आइए जानते हैं।

श्रेय्यर ने लिया बड़ा फैसला (PBKS vs KKR)

बता दें कि मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए ग्लेन मैक्सवेल को एक बार फिर मौका दिया है। मैक्सवेल इससे पहले सीजन में पंजाब के लिए 7 मैच खेल चुके हैं, जिनकी 5 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने सिर्फ 41 रन स्कोर किए हैं, जिसमें बेस्ट 30 रनों का रहा है। इस लिहाज से मैक्सवेल ने बाकी चार पारियों में सिर्फ 11 रन बनाए हैं।

बताते चलें कि मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। घरेलू टीम कोलकाता नाइट राइडर्स पहले गेंदबाजी के लिए मैदान पर है।

मुकाबले के लिए पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन (PBKS vs KKR)

प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

2 सालों से फ्लॉप मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल इस सिर्फ इस सीजन ही नहीं, बल्कि पिछले सीजन (IPL 2024) भी पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए थे। पिछले सीजन मैक्सवेल ने आरसीबी के लिए खेलते हुए 10 मैचों की 9 पारियों में सिर्फ 52 रन स्कोर किए थे, जिसमें उनका हाई स्कोर 28 रनों का था। इस लिहाज से ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मैक्सवेल ने 8 पारियों में सिर्फ 28 रन बनाए थे।

ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल करियर

गौरतलब है कि ग्लेन मैक्सवेल ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 140 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 134 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 24.03 की औसत और 155.44 के स्ट्राइक रेट से 2812 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 18 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें हाई स्कोर 95 रनों का रहा।

Read more:

शुभमन गिल ने अपनी लव लाइफ को लेकर कर ही दिया खुलासा, क्या सारा तेंदुलकर को कर रहे हैं डेट?

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।