IPL 2025 Playoff: आईपीएल 2025 इस वक्त अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है जहां हर दिन रोचक और दिलचस्प मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। यही वजह है कि आप प्लेऑफ को लेकर धीरे-धीरे समीकरण स्पष्ट हो चुके हैं। अभी तक देखा जाए तो सभी टीमों ने अपने तीन से पांच मैच खेल लिए हैं और यही वजह है कि हर मुकाबले के बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है।
इस वक्त देखा जाए तो दो से तीन बड़ी टीमें है जिनकी स्थिति बेहद ही खराब नजर आ रही है और आने वाले समय में अगर यह टीम एक या दो मैच भी हारती है तो फिर टॉप 4 में पहुंचना सपना हो सकता है।
IPL 2025 Playoff: रोमांचक हुई प्लेऑफ की दौड़

मौजूदा समय में अगर प्वाइंट्स टेबल में एक नजर डालें तो पांच ऐसी टीम में है जिसके पास 6-6 अंक है। इसमें दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीमें शामिल है जिसने टॉप 4 में अपना दबदबा बनाया है. हालांकि लखनऊ सुपर जॉइंट्स के भी 6 अंक है लेकिन कम नेट रन रेट के कारण यह टीम पांचवें नंबर पर है।
यानी कि इस वक्त ऊपर से पांच टीम है उसमें से टॉप 2 से 3 टीमें प्लेऑफ (IPL 2025 Playoff) की रेस में मजबूत रूप से बनी हुई है, लेकिन अगर आने वाले समय में यह अपने कुछ मुकाबला हारती है तो फिर यह सीधे प्वाइंट्स टेबल में नीचे आ जाएगी। यही वजह है कि इन टीमों पर यह जिम्मेदारी होगी कि वह अपनी स्थिति को मजबूत बनाए रखें ताकि नीचे वाली टीम को ऊपर आने का मौका ना मिले।
इन टीमों का टूर्नामेंट से बाहर होना तय
इस वक्त देखा जाए तो पांच बार की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग का बुरा हाल है. इसमें एक नाम सनराइजर्स हैदराबाद का भी शामिल है, जिसने टूर्नामेंट का आगाज तो शानदार तरीके से किया लेकिन धीरे-धीरे पिछड़ती चली गई. इन टीमों ने आईपीएल 2025 में 5-5 मैच खेल लिए हैं लेकिन फिलहाल उनके पास एक मैच में जीत हासिल करने के बाद केवल दो अंक है।
हर टीम को लीग स्टेज में 14 मैच खेलने होते हैं। ऐसे में इन टीमों के पास केवल नौ मैच बचे हैं और अगर यह टीम चाहती है कि प्लेऑफ (IPL 2025 Playoff) में पहुंचे तो कम से कम 9 में से 7 मैच हर हाल में जीतने होंगे। अगर किसी टीम के पास शुरू से शानदार प्रदर्शन करने के बाद 18 से 20 अंक है तो फिर उसे प्लेऑफ में पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता। इसके लिए टीम को शुरू से ही शानदार प्रदर्शन करना होता है।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।