IPL 2025 Points Table After DC vs RR Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 32वां मैच बेहद रोमांचक रहा। इसके साथ ही इस मैच में आईपीएल 2025 का पहला सुपर ओवर भी खेला गया। जो 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच का सुपर ओवर जीतने में दिल्ली सफल रही। जिसके साथ ही उसने IPL 2025 Points Table में अपना पुराना पोजीशन वापस पा लिया है।

DC vs RR के बाद IPL 2025 Points Table

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 32वां मैच जीतकर दिल्ली कैपिटल्स 10 अंकों और +0.744 नेट रन रेट के साथ IPL 2025 Points Table में टॉप पर पहुंच गई है। लेकिन इस मैच को हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स अभी भी पॉइंट्स टेबल पर 8वें नंबर पर है। लेकिन नेट रन रेट में भारी गिरावट आई है। इस मैच से पहले राजस्थान का नेट रन रेट -0.838 था और मैच के बाद नेट रन रेट -0.714 हो गया है।

पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमें

आईपीएल 2025 के 32वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में दिल्ली टॉप पर है. इसके बाद गुजरात टाइटंस 8 अंक और +1.081 नेट रन रेट के साथ IPL 2025 Points Table में दूसरे नंबर पर है. तिसरे नंबर पर 8 अंक और +0.672 नेट रन रेट के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीसरे पायदान पर है और पंजाब किंग्स 8 अंक और +0.172 नेट रन रेट के साथ चौथे पोजीशन पर है।

पॉइंट्स टेबल में अंतिम चार टीमें

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हाल अभी तक बहुत खराब रहा है। टीम सिर्फ 4 अंक लेकर IPL 2025 Points Table में सबसे नीचे यानी 10वें नंबर पर है। उनका नेट रन रेट भी काफी खराब है -1.276। चेन्नई से थोड़ा बेहतर हालत है सनराइजर्स हैदराबाद की, जो 9वें नंबर पर है। उनके पास भी 4 पॉइंट्स हैं, लेकिन नेट रन रेट -1.245 है, जो चेन्नई से थोड़ा कम खराब है। 8वें नंबर पर है राजस्थान रॉयल्स।

मुंबई इंडियंस की बात करें तो उनके भी 4 पॉइंट्स हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट पॉजिटिव है यानी +0.10। इसी वजह से वो 7वें नंबर पर हैं और उनकी स्थिति थोड़ी मजबूत मानी जा सकती है।

Read More Here:

नो बॉल, नॉट आउट और फिर स्टंपिंग... बचते-बचते आखिर फंस ही गए Ayush Badoni, MS Dhoni के 'मास्टरप्लान' ने 5 गेंदों में किया खेल खत्म

रेड छोड़कर ग्रीन जर्सी में क्यों उतरी RCB टीम? जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी और कैसा है रिकॉर्ड

EXCLUSIVE: शतक से पहले प्रियांश को पोंटिंग-श्रेयस ने क्या कहा था? युवा क्रिकेटर ने खोला PBKS के ड्रेसिंग रूम का राज

Riyan Parag को दिया गया गलत आउट? अंपायर ने आउट दिया तो मैदान पर हुई बहस! क्रिकेटर ने कही ये बात

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।