IPL 2025 Points Table After LSG vs CSK Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 30वां मैच 14 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। चेन्नई इस मैच को 5 विकेट से जीतने में कामयाब रही। ऐसे में अब फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में चेन्नई और लखनऊ किस पोजीशन पर हैं।
LSG vs CSK के बाद IPL 2025 Points Table
लखनऊ और चेन्नई अभी भी पॉइंट्स टेबल पर उसी स्थान पर हैं, जहां वे आईपीएल 2025 के 30वें मैच से पहले थे। लेकिन दोनों का नेट रन रेट ऊपर-नीचे ही होता रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स अब 8 अंक और 0.09 नेट रन रेट के साथ IPL 2025 Points Table में चौथे नंबर पर है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 4 अंक और -1.28 नेट रन रेट के साथ आखिरी 10वें पोजीशन पर है।
पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमें
गुजरात टाइटन्स फिलहाल 8 अंक और 1.08 नेट रन रेट के साथ IPL 2025 Points Table में सबसे ऊपर है। इसके बाद 8 अंक और 0.90 नेट रन रेट के साथ दिल्ली कैपिटल्स दूसरे नंबर पर है। 8 अंक और 0.67 नेट रन रेट के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीसरे पायदान पर है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स चौथे पोजीशन पर है।
पॉइंट्स टेबल में अंतिम चार टीमें
IPL 2025 Points Table में चेन्नई सुपर किंग्स सबसे नीचे दसवें नंबर पर है। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद 4 अंक और -1.25 नेट रन रेट के साथ 9वें पोजीशन पर है। फिर राजस्थान रॉयल्स 4 अंक और -0.84 नेट रन रेट के साथ 8वें पायदान पर है। मुंबई इंडियंस 4 अंक और 0.10 नेट रन रेट के साथ 7वें नंबर पर है।
Read More Here:
रेड छोड़कर ग्रीन जर्सी में क्यों उतरी RCB टीम? जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी और कैसा है रिकॉर्ड
Riyan Parag को दिया गया गलत आउट? अंपायर ने आउट दिया तो मैदान पर हुई बहस! क्रिकेटर ने कही ये बात
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।