IPL 2025 Points Table After MI vs CSK Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 20 अप्रैल का दिन बदला लेने वाला साबित हुआ। इस दिन आईपीएल 2025 का 37वां और 38वां मैच खेला गया। दोपहर का मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (PBKS vs RCB) के बीच खेला गया। इसके बाद शाम का मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच खेला गया। जहां बेंगलुरु ने पंजाब को हराकर पुराना हिसाब-किताब बराबर कर लिया। वहीं, मुंबई ने भी चेन्नई को हराकर आईपीएल 2025 के शुरुआती मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से मिली हार का बदला ले लिया।

इन दो मैचों के बाद IPL 2025 Points Table की सूरत पूरी तरह बदल गई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पॉइंट्स टेबल में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। वहीं, मुंबई इंडियंस ने अब तक प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। ऐसे में हमारे साथ जानिए आईपीएल 2025 के 38वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में कौन सी चार टीमें टॉप पर हैं।

MI vs CSK के बाद IPL 2025 Points Table

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के 38वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर अब कोलकाता नाइट राइडर्स को नीचे धकेल दिया है। आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने अब तक खेले गए 8 मैचों में से 4 जीते हैं और 4 मैच हारे हैं। इसके साथ ही मुंबई अब IPL 2025 Points Table में 8 अंक और 0.483 नेट रन रेट के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है।

वहीं अब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता लगभग बंद हो गया है। आईपीएल 2025 में चेन्नई ने अब तक खेले गए 8 मैचों में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स 4 अंक और -1.392 नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में आखिरी 10वें स्थान पर है।

पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमें

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 38वें मैच के बाद गुजरात टाइटंस 10 अंक और 0.984 नेट रन रेट के साथ टॉप पर है। इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है। IPL 2025 Points Table में इसके 10 अंक और 0.589 नेट रन रेट हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 10 अंक और 0.472 नेट रन रेट के साथ तीसरे नंबर पर है। इसके बाद 10 अंक और 0.177 नेट रन रेट के साथ दिल्ली कैपिटल्स चौथे नंबर पर है।

पॉइंट्स टेबल में अंतिम चार टीमें

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 38वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स 10वें नंबर पर है। उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद IPL 2025 Points Table में 9वें नंबर पर है। जिसके 4 अंक और -1.217 नेट रन रेट है। राजस्थान रॉयल्स 4 अंक और -0.633 नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स 6 अंक और 0.547 नेट रन रेट के साथ 7वें नंबर पर है।

Read More Here:

Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?

कौन हैं Vaibhav Suryavanshi? जिन्होंने तोड़ा प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड, 14 साल 23 दिन की उम्र में किया IPL डेब्यू!

Fact Check: दुनिया का एकलौता भारतीय बल्लेबाज जो टी20 में लगा चूका है तिहरा शतक, फिर भी नहीं मिला आईपीएल खेलने का मौका

IPL 2025: BCCI ने दिल्ली कैपिटल्स के कोच मुनाफ पटेल पर लगाया भारी भरकम जुर्माना, लाइव मैच में की थी ये गलती

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।