IPL 2025 Points Table After SRH vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 19वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। यह मैच 6 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। जो एक लो स्कोरिंग मैच था। इस मैच को जीतने में गुजरात टाइटंस सफल रही है। इस जीत के बाद गुजरात ने आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पछाड़कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आगे की राह मुश्किल होने वाली है।

IPL 2025 Points Table पर हैदराबाद और गुजरात का सूरत-ए-हाल

गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर यह मैच 7 विकेट से जीतने में सफलता हासिल की है। इस जीत के बाद गुजरात टाइटंस अब 6 अंकों के साथ अंक तालिका पर दूसरे पोजीशन पर आ गई है और टीम का नेट रन रेट 1.15 है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद इस हार के बाद अंक तालिका पर आखिरी नंबर पर बनी हुई है। हैदराबाद के 2 अंक हैं और नेट रन रेट -1.63 है।

पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमें

आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में दिल्ली कैपिटल्स 6 अंकों के साथ पहले नंबर पर है। वहीं गुजरात टाइटंस दूसरे, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीसरे और पंजाब किंग्स 4 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है।

पॉइंट्स टेबल में अंतिम चार टीमें

पॉइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद 10वें नंबर पर है। चेन्नई सुपर किंग्स 2 अंकों के साथ 9वें नंबर पर, मुंबई इंडियंस 8वें नंबर पर और राजस्थान रॉयल्स 4 अंकों के साथ 7वें नंबर पर है।

Read More Here:

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद रविचंद्रन अश्विन पर भड़के CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग कहा, 'पता नहीं वो क्या कर रहा...'

Sanjay Manjrekar ने CSK में MS Dhoni की भूमिका पर उठाए सवाल, RCB के खिलाफ 9वें नंबर पर की थी बल्लेबाजी

कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी

RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।