IPL 2025 Points Table Update After MI vs RCB Match: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 20वां लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई को 12 रनों से हराकर सीजन की तीसर जीत अपने नाम की। इस जीत के साथ आरसीबी ने पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली, लेकिन हारने वाली मुंबई काफी खराब स्थिति में पहुंच गई। तो आइए जानते हैं कि मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल कैसा है।

पॉइंट्स टेबल में आरसीबी और मुंबई का हाल (IPL 2025)

बता दें कि मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल में आरसीबी और मुंबई इंडियंस की स्थिति में तो कोई तब्दीली नहीं आई, लेकिन पॉइंट्स के लिहाज से बेंगलुरु मजबूत और एमआई कमजोर हो गई। मैच से पहले आरसीबी तीसरे और मुंबई आठवें पायदान पर थी। मैच के बाद भी टेबल में दोनों टीमों की पोजीशन वही है, लेकिन पॉइंट्स में फर्क आया है।

अब बेंगलुरु के पास 6 पॉइंट्स हो गए हैं। वहीं मुंबई के पास सिर्फ एक जीत के साथ 2 पॉइंट्स हैं। वहीं बताते चलें कि इस मैच के बाद भी अभी सभी टीमों के पास प्लऑफ में जगह बनाने का पूरा मौका है।

टेबल की टॉप-4 टीमें (IPL 2025)

टेबल में टॉप-4 टीमों पर नजर डाली जाए तो दिल्ली कैपिटल्स 6 पॉइंट्स व +1.257 के नेट रनरेट के साथ पहले, गुजरात टाइटंस 6 पॉइंट्स व +1.031 के नेट रनरेट के साथ दूसरे, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 6 पॉइंट्स व +1.015 के नेट रनरेट के साथ तीसरे और पंजाब किंग्स 4 पॉइंट्स व +0.074 के नेट रनरेट के साथ चौथे पायदान पर है।

टॉप-4 के अलावा बाकी टीमों का हाल

टॉप-4 के अलावा बाकी टीमों को अगर देखा जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स पांचवें, लखनऊ सुपर जायंट्स छठे, राजस्थान रॉयल्स सातवें, मुंबई इंडियंस आठवें, चेन्नई सुपर किंग्स नौवें और सनराइजर्स हैदराबाद दसवें पायदान पर मौजूद है।

Read more:

KKR vs LSG मैच के विनर को लेकर आई सटीक भविष्यवाणी, जानिए कौन सी टीम बन सकती है विजेता

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।