IPL 2025 Points Table Updated SRH on Top RCB 2nd CSK 3rd Position: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत जबरदस्त रही है, जहां हर मैच में रोमांच अपने चरम पर है। बल्लेबाजों की आतिशी पारियां और गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी ने टूर्नामेंट की शुरुआत को यादगार बना दिया है। शुरुआती मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में जबरदस्त हलचल देखी गई है, और कुछ टीमों ने पहले ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं।

IPL 2025 Points Table Updated SRH on Top RCB 2nd CSK 3rd Position

आपको बताते चलें कि सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad - SRH) ने आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals - RR) के खिलाफ खेले गए हाई-स्कोरिंग मुकाबले में SRH ने 44 रनों से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 47 गेंदों पर नाबाद 106 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

जिसकी बदौलत SRH ने 286/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था, जो SRH के ही 287 रन के रिकॉर्ड से पीछे था। इस धमाकेदार जीत के साथ SRH ने +2.200 के शानदार नेट रन रेट (NRR) के साथ आईपीएल 2025 अंक तालिका (IPL 2025 Points Table) के टॉप पोजिशन पर कब्जा जमा लिया है। हालांकि अभी भी 4 टीमों ने इस सीजन का अपना पहला मैच नहीं खेला है।

IPL 2025 Points Table: RCB और CSK ने की धमाकेदार शुरुआत

दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru - RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings - CSK) ने भी अपने-अपने पहले मुकाबलों में जीत दर्ज की। RCB ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders - KKR) को 16.2 ओवर में 175 रन का लक्ष्य हासिल कर हराया और +2.137 के NRR के साथ पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में दूसरे स्थान पर पहुंच गई।

वहीं, CSK ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians - MI) को 4 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की। चेपॉक में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने 155/9 का स्कोर खड़ा किया, जिसे CSK ने रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) की नाबाद 65 रनों की पारी की बदौलत 5 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इस जीत के साथ CSK ने +0.493 के NRR के साथ अंक तालिका (IPL 2025 Points Table) में तीसरे स्थान पर जगह बनाई।

MI और KKR को झेलनी पड़ी करारी हार

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत अच्छी नहीं रही। MI को CSK से हार का सामना करना पड़ा, जिससे उनका NRR -0.493 हो गया। मुंबई की ओर से दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने 15 गेंदों में 28 रन बनाकर संघर्ष किया, लेकिन टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई। वहीं KKR की हालत और भी खराब रही, क्योंकि उन्हें RCB ने पूरी तरह से मात दी। KKR की हार का असर उनके NRR पर पड़ा, जो -2.137 तक गिर गया। राजस्थान रॉयल्स भी SRH से करारी हार के बाद सबसे नीचे पहुंच गई, जिनका NRR -2.200 है।

IPL 2025 Points Table: अंक तालिका में जल्द ही होगा बड़ा बदलाव!

IPL 2025 Points Table Updated SRH On Top RCB 2nd CSK 3rd Position
IPL 2025 Points Table Updated SRH on Top RCB 2nd CSK 3rd Position

अब तक दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals - DC), गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans - GT), लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants - LSG), और पंजाब किंग्स (Punjab Kings - PBKS) ने अपना पहला मुकाबला नहीं खेला है। आने वाले मैचों में इन टीमों के प्रदर्शन के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आईपीएल 2025 की शुरुआत ने यह साफ कर दिया है कि यह सीजन पहले से भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है।

READ MORE HERE :

अपने पहले आईपीएल मैच से पहले छोटे उस्ताद वैभव सूर्यवंशी ने दिया सचिन और युवराज को ओपन चैलेंज

'अभी 7 साल और आईपीएल खेलेंगे एमएस धोनी' कप्तान रुतुराज ने सीएसके फैंस को दी सदी की सबसे बड़ी खुशखबरी!

डेविड वॉर्नर ने आखिर क्यों की एयर इंडिया की आलोचना? कारण जानकार हो जाओगे हैरान!

आरसीबी की जीत के बाद सीएसके समाज में दहशत का माहौल, क्या धोनी की टीम आईपीएल 2025 से जल्द होगी बाहर?

मुंबई की हार के 3 बड़े कारण, चेन्नई का गेंदबाज अकेला पूरी MI टीम पर पड़ा भारी

बिना डोमेस्टिक खेले सीधे IPL में एंट्री, MI के लिए किया डेब्यू; जानें कौन हैं Vignesh Puthur