भारत के मिस्टर 360 कहे जाने वाले टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव(Suryakumar yadav) ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। इसी वजह से वे भारत के कप्तान हैं लेकिन पिछले कुच समय से उनकी बल्लेबाजी में उस तरह की चमक देखने को नहीं मिली है। वे आईपीएल में मुंबई के लिए फेल हो रहे हैं और टीम को मैच में जीत दिलाने में असमर्थ रहे हैं ।

ऐसे में टीम इंडिया को उनका रिप्लेसमेंट खोजना होगा और आईपीएल 2025 में कुछ युवा खिलाड़ी अपनी क्षमता दिखा रहे हैं। बता दें कि यंग प्लेयर्स को आईपीएल में मौका मिल रहा है और वे अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। इसी कड़ी में पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या का नाम भी शामिल है और वे Suryakumar yadav के रिप्लेसमेंट बन सकते हैं।

Suryakumar yadav
Suryakumar yadav

प्रियांश आर्या बन सकते हैं Suryakumar yadav के रिप्लेसमेंट

पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने आईपीएल 2025 में अपनी चमक बिखेरी है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए शतक लगाया था और अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इस मैच में आर्या को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑप द मैच चुना गया था। इसके बाद भी वे लगातार टीम के लिए रन बना रहे हैं और तेज शुरुआत दे रहे हैं.

प्रियांश आर्या गेंदबाजों के खिलाफ जमकर बरसते हैं और वे मैदान के चारों तरफ शॉट खेलते हैं। सूर्या भी भारतीय टीम के लिए टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और आर्या भी एक ओपनर हैं। ऐसे में वे आगे आने वाले समय में भारत के लिए सूर्या का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं। हालांकि, उन्हें लगातार आगे भी इसी तरह का खेल दिखाना होगा और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

आर्या का आईपीएल 2025 मे प्रदर्शन

प्रियांश आर्या ने इस सीजन आईपीएल में अपान डेब्यू किया है। उन्होंने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें इस खिलाड़ी ने 33.14 की औसत और 209 के शानदार रिकॉर्ड के साथ 232 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक निकले हैं।

Read More :

क्या आज Sanju Samson होंगे लखनऊ सुपर जायंटस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा? मैच से पहले आई ये बड़ी अपडेट

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।