IPL 2025 These Three Debutants Shine: इंडियन प्रीमियर लीग मौजूदा वक्त में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। लीग के 18वें सीजन की शुरुआत (IPL 2025) हो चुकी है। सीजन में अब तक सिर्फ पांच ही मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 3 खिलाड़ियों ने अपने डेब्यू मैच में ही कमाल कर दिया। 2 खिलाड़ी तो ऐसे हैं, जिनके बारे में इससे पहले कभी ज्यादा चर्चा भी नहीं हुई या यूं कहें कि पहले लोगों ने नाम ही नहीं सुना था।

भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी क्रिकेटर्स के लिए भी आईपीएल में खेलना सपना होता है। इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों को मोटी रकम और फेम मिलता है, जिसके चलते हर युवा खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा बनना चाहता है। तो आइए जानते हैं कि डेब्यू मैच में कमाल करने वाले तीन खिलाड़ी कौन हैं।

1- प्रियांश आर्य (IPL 2025)

दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले प्रियांश आर्य ने दिल्ली प्रीमियर लीग में 6 गेंदों में 6 छक्के लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं। अब वह आईपीएल के डेब्यू मैच में कमाल करके एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं।

प्रियांश ने पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया। गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए डेब्यू मैच में प्रियांश ने 23 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 47 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 204.35 रनों का रहा।

2- विपराज निगम

विपराज निगम ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 2025 के सीजन में आईपीएल डेब्यू किया। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रन चेज के दौरान 15 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 39 रनों की छोटी लेकिन ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 260 का रहा। विपराज उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।

3- विगनेश पुथुर

मुंबई इंडियंस की खोज विगनेश पुथुर ने भी अपने आईपीएल के डेब्यू मैच में जलवा बिखेरा। मुंबई ने सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला। इस मैच के जरिए पुथुर ने अपने करियर का पहला ऐसा पेशेवर टी20 मैच खेला, जो रिकॉर्ड में दर्ज हुआ। हालांकि वह केरल के लिए खेलते हैं, लेकिन अब तक सीनियर टीम के लिए कोई भी मुकाबला नहीं खेला।

Read more:

IPL 2025: सांसें रोक देने वाले मैच में पंजाब की जीत, इतिहास रचने से चूकी गुजरात; इम्पैक्ट प्लेयर ने पलटा मैच