IPL 2025 Punjab Kings Blow Lockie Ferguson: पंजाब किंग्स अब तक आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अच्छी लय में दिखाई दी है। टीम ने 5 में से 3 मैचों में जीत हासिल की है। लेकिन अब सामने आई खबर श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की लय खराब कर सकती है। दरअसल टीम के स्टार तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन के पूरे सीजन से बाहर होने की अपडेट मिली है। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हुए थे फर्ग्यूसन (IPL 2025)
बता दें कि पंजाब ने पिछला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में फर्ग्यूसन सिर्फ 2 गेंद फेंकने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे। क्रिकबज पर छपी एक रिपोर्ट में बताया कि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि पंजाब के गेंदबाज को क्या इंजरी हुई।
बॉलिंग कोच ने दिया अपडेट, पूरे सीजन से हो सकते हैं बाहर
पंजाब किंग्स के बॉलिंग कोच जेम्स होप्स ने कहा, "फर्ग्यूसन अनिश्चित काल के लिए बाहर हो गए हैं और टूर्नामेंट के अंत तक उन्हें वापस लाने की हमारी संभावना बहुत कम है। मुझे लगता है कि उसने खुद को बहुत बड़ी चोट पहुंचाई है।"
फार्ग्यूसन को लेकर पंजाब किंग्स की तरफ से अपडेट देते हुए बताया गया कि वह अनिश्चित काल के लिए बाहर हुए हैं। फर्ग्यूसन के बाहर होने से पंजाब को बड़ी मुश्किल हो सकती है।
Bounce back stronger, Lockie! 🙌🏻 pic.twitter.com/mioIK42wfC
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 14, 2025
सीजन में कैसा रहा लॉकी फर्ग्यूसन का प्रदर्शन? (IPL 2025)
लॉकी फर्ग्यूसन ने अब तक 4 मैच खेल लिए हैं। इन मैचों की 4 पारियों में उन्होंने 5 विकेट चटकाए लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट फिगर 2/37 का रहा है।
पंजाब किंग्स का प्रदर्शन
पंजाब ने जीत के साथ सीजन की शुरुआत की थी। टीम ने पहले मुकाबले में 11 रनों से जीत अपने नाम की थी। इसके बाद टीम ने अगला मुकाबला लखनऊ के खिलाफ 8 विकेट से जीता। फिर तीसरे मैच में टीम को राजस्थान के खिलाफ 50 रनों से हार झेलनी पड़ी। इसके बाद पंजाब ने चेन्नई के खिलाफ 18 रनों से जीत हासिल की और फिर हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट से हार का समना किया।
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।