IPL 2025: आईपीएल का यह सीजन दिन पर दिन रोमांचक होता जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़(Rahul Dravid) ने टीम के कप्तान संजू सैमसन(Sanju Samson) को लेकर एक बड़ी बात कही है। पिछले कुछ दिनों से चल रहें उनके और संजू सैमसन के नोकझोक की खबरों ने हर किसी को सोच में डाल दिया था। अब इन खबरों को लेकर राहुल द्रविड़ ने खुल कर बात की है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो क्लिप के बाद से सभी कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। अब इस खबर पे चुप्पी तोड़ते हुए द्रविड़ ने इन खबरों को गलत बताया है।

क्या है पूरा मामला Rahul Dravid

दरअसल राजस्थान का कोलकाता नाइट नाइट राइडर्स के खिलाफ सुपर ओवर से कुछ देर पहले एक वीडियो सामने आया। वीडियो में यह देखा गया कि Rahul Dravid कुछ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के मैच को लेकर चर्चा कर रहे थे। उस दौरान कप्तान संजू सैमसन टीम से दूर अकेले खड़े थे। जब उन्हें इस चर्चा में शामिल होने को कहा गया, उन्होंने दूर से ही इशारों से मना कर दिया।

संजू सैमसन का यह अंदाज देख सभी हैरान रह गए। यूजर्स तरह तरह की बातें बनाने लगे। इस दौरान सभी को लगने लगा था शायद हेड कोच और कप्तान के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। अब इन सभी सवालों का सवाब हेड कोच ने दे दिया है।

संजू टीम का अहम हिस्सा हैं: Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस इन सभी बातों से पर्दा उठाते हुए कहा, "संजू टीम का अहम हिस्सा हैं और मुझे नहीं पता कि ये अफवाहें कहां से आ रही हैं। संजू और मैं पूरी तरह से एक ही सोच पर हैं। वह टीम का बहुत जरूरी हिस्सा हैं और हर फैसले में शामिल रहते हैं.”

Rahul Dravid
Rahul Dravid

हेड कोच ने आगे कहा, “जब हम मैच नहीं जीतते या चीजें योजना के अनुसार नहीं होतीं, तो आलोचना आती है, और हम प्रदर्शन पर बात करने के लिए तैयार हैं। लेकिन इस तरह की बातों पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है। टीम का माहौल फिलहाल बहुत अच्छा है और खिलाड़ी बहुत मेहनत कर रहे हैं। ”

Read More :

GT vs DC Match Tickets: कम दाम में कहां से खरीदें गुजरात और दिल्ली के बीच होने वाले मैच की टिकट? अपनाए ये तरीका

KL Rahul ने पहली बार कराया अपनी क्यूट बेबी "इवारा" का दीदार, जानिए क्या है इस नाम का मतलब?

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।