आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इस वक्त देखा जाए तो प्लेऑफ की रेस में आगे निकलने के लिए सभी फ्रेंचाइजियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है और हर दिन मुकाबले के साथ नए समीकरण बन रहे हैं। इस वक्त देखा जाए तो संजू सैमसन के कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम पूरे सीजन (IPL 2025) संघर्ष करती नजर आई है, जो इस टूर्नामेंट में सात मैच हार चुकी है। इसके बावजूद भी इस टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के समीकरण बन रहे हैं, जिसे जानकर राजस्थान रॉयल्स के फैंस खुशी से झूम उठेंगे।

IPL 2025: 7 मैच हारकर भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है RR

IPL 2025

हाल ही में चिन्नास्वामी के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स को आरसीबी के खिलाफ 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद टीम के लिए और भी ज्यादा मुश्किलें बढ़ चुकी है। अभी तक खेले गए कुल 9 में से टीम को सात मैचो में हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन यहां से भी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है।

राजस्थान को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सबसे पहले तो अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे। अगर यह पांचो में जीत जाएगी तो फिर इसके 14 अंक हो जाएंगे। हालांकि यह भी ध्यान रखना होगा कि उन्हें सभी मैच बड़े अंतर से जीतना होगा ताकि उनका नेट रन रेट पॉजिटिव हो।

इस तरह समझे पूरा समीकरण

इस वक्त गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स पहले ही 12- 12 अंक प्राप्त कर चुकी हैं और इन टीमों को अभी कम से कम 5 मैच और खेलने हैं। अगर यह तीनों टीमें कम से कम दो और मैच जीत लेती है तो राजस्थान रॉयल्स की टीम उनकी बराबरी नहीं कर पाएगी।

ऐसे में इस टीम को यह दुआ करनी होगी कि गुजरात, दिल्ली और बेंगलुरु के अलावा कोई चौथी टीम 14 से ज्यादा अंक हासिल नहीं कर पाए। हालांकि इससे भी ज्यादा जरूरी है कि राजस्थान रॉयल्स अपने बचे हुए बाकी के पांच मैच बड़े अंतर से जीते और एक मैच हारने के बाद भी प्लेऑफ की उम्मीदें और सारे समीकरण यहां समाप्त हो जाएंगे।

Read Also: LSG vs MI Dream 11 Prediction: रोहित शर्मा या निकोलस पूरन को बनाएं कप्तान! जानें कौन-सी टीम आपको करेगी मालामाल

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।