IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का यह सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए निराशजनक साबित हो रही है। बीते शाम गुरूवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ राजस्थान रॉयल्स ने मुकाबला खेला, जिसमे उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन की 7वीं हार देखने के बाद राजस्थान रॉयल्स के CEO जेक लश-मैक्रम (Jake Lush McCrum) को बेंगलुरु की एक प्रसिद्ध शराब की दुकान पर दिखाई दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

IPL 2025: राजस्थान का RCB के खिलाफ मुकाबला

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गवांते हुए 205 रन बनाएं। 206 रनों का लक्ष्य पूरा करने दौड़ी राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 9 विकेट गवांते हुए 194 रन ही बना सकी, जिसके कारण RR को हार और RCB को 11 रनों से जीत मिली।

जैसे ही यह मुकाबला समाप्त हुआ, एक फैन ने द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया गया, जिसमें राजस्थान रॉयल्स के CEO जैसा शख्स शराब की दुकान के पास दिखा। वीडियो सामने आने के बाद फैंस सोशल मीडिया के माध्यम से टीम के चुटकुले लेने लगे। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है यह व्यक्ति RR के CEO लश-मैक्रम हैं या कोई और।

IPL 2025: RR का अब तक का खराब प्रदर्शन

राजस्थान रॉयल्स ने अब तक इस सीजन(IPL 2025) में 9 मुकाबले खेले है, जिसमे से उन्हें सिर्फ 2 मैचों में जीत और 7 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में उनके लिए प्लेऑफ में जगह बनाना अब मुमकिन नहीं नज़र आ रहा है। ऐसे में शराब की दुकान पर CEO जैसे दिखने वाले व्यक्ति का जाना फैंस अपने साथ महसूस कर रहे हैं।

IPL 2025

इस वायरल हो रहे वीडियो पर एक व्यक्ति ने कमेंट किया है कि "हमारे दर्द को CEO भी महसूस कर रहे हैं।" बता दें, इस वीडियो को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। ऐसे में इस वीडियो को लेकर कुछ भी कहना सही साबित नही होगा।

Read More:

PBKS Playing 11: कोलकाता के खिलाफ कैसी होगी पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11, क्या होंगे बदलाव, जानें पूरी डिटेल्स

KKR vs PBKS Winner Prediction: पंजाब और कोलकाता के बीच मुकाबले में किसकी होगी जीत? मैच से 1 दिन पहले जानिए सटीक भविष्यवाणी

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।