IPL 2025 Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को बीते गुरुवार (24 अप्रैल) आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लीग स्टेज में 7वीं हार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ झेलनी पड़ी। टीम ने अब तक कुल 9 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ 2 में जीत हासिल हुई है। अब राजस्थान को 5 लीग मैच और खेलने हैं, जिसको देखकर ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि राजस्थान सीजन से एलिमिनेट होना वाली सबसे पहली टीम बन सकती है।

Rajasthan Royals का प्लेऑफ में पहुंचना हुआ मुश्किल

राजस्थान ने 9 मैच खेल लिए हैं। अब टीम को 5 लीग मैच और खेलने हैं। 9 लीग मैचों के बाद टीम के पास सिर्फ 4 पॉइंट्स ही मौजूद हैं। ऐसे में अगर टीम अपने सभी पांच लीग मैचों में जीत हासिल करती है, तो उनके पास सिर्फ 14 पॉइंट्स ही होंगे। 14 पॉइंट्स के साथ किसी भी टीम के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना काफी मुश्किल होता है। इतने पॉइंट्स के साथ टीम को क्लीफाई करने के लिए बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ता है।

एक हार, Rajasthan Royals प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर!

वहीं अगर राजस्थान ने अगले 5 मैचों में से 1 भी मैच गंवा दिया, तो उनका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो जाएगा क्योंकि 12 पॉइंट्स के साथ टीमें सीधा एलिमिनेट हो जाती हैं। बताते चलें कि अक्सर 16 पॉइंट्स के साथ टीमें बिना किसी संकोच के प्लेऑफ में जगह बनाती हैं।

क्यों सबसे पहले बाहर होने वाली बन सकती है टीम?

राजस्थान के अलावा फिलहाल बाकी सभी 9 टीमों के पास 16 पॉइंट्स तक पहुंचने का मौका है। ऐसे में अगर राजस्थान रॉयल्स एक भी मैच हार जाती है, तो उनका डायरेक्ट बाहर होना तय हो जाएगा। इस लिहाज से राजस्थान एलिमिनेट होने वाली पहली टीम बन सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि राजस्थान लीग स्टेज के बाकी 5 मैचों में कैसा प्रदर्शन करती है। टीम को अगला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ 28 अप्रैल, सोमवार को खेलना है। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।

Read more:

Arshad Nadeem को भारत बुलाने पर मचा हंगामा तो Neeraj Chopra ने तोड़ी चुप्पी, आलोचकों को दिया करारा जवाब! जानें पूरा माजरा

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।