IPL 2025 Rajasthan Royals Playoff Scenarios: आईपीएल 2025 का 32वां लीग मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था। मुकाबले में सुपर ओवर देखने को मिला था, जिसमें अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली ने संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान को हरा दिया था। तो क्या सुपर ओवर में मिली हार के बाद राजस्थान की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई? तो इसका जवाब 'नहीं' है। टीम अभी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है। तो आइए जानते हैं कि प्लेऑफ के लिए राजस्थान का समीकरण कैसा बन रहा है।

पॉइंट्स टेबल में Rajasthan Royals की स्थिति

सबसे पहली बात, अभी राजस्थान प्लेऑफ की रेस में पूरी तरह मौजूद है। टीम ने आधे यानी 7 लीग मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ 2 में जीत मिली है। 2 जीत के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर मौजूद है।

अब जीतने होंगे कितने मैच? (Rajasthan Royals)

7 मैच खेल चुकी राजस्थान को टॉप-4 के अंदर खुद को शामिल करने के लिए अगले 7 लीग मैचों में कम से कम 6 मैचों में जीत हासिल करनी होगी। 7 में से 6 मैचों में जीत हासिल कर टीम टॉप-4 यानी प्लेऑफ में डायरेक्ट जगह हासिल कर सकती है। 6 जीत के साथ टीम के पास कुल 16 पॉइंट्स हो जाएंगे, जिसके साथ उन्हें बिना दूसरी टीमों पर निर्भर रहते हुए प्लेऑफ में जगह मिल सकती है।

अगर 6 से कम जीते मैच

अगर संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान अगले 7 मैचों में 5 जीत हासिल करती है, तो उनके पास 14 पॉइंट्स हो जाएंगे। 14 पॉइंट्स के साथ टीम का प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल होता है। 14 पॉइंट्स के साथ टीम को बेहतर नेट रनरेट चाहिए होता है और दूसरी टीम पर भी निर्भर होना पड़ता है। वहीं अगर टीम सिर्फ 4 मैच जीतती है, तो उनका एलिमिनेट होना कंफर्म हो जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि राजस्थान प्लेऑफ में जगह हासिल कर पाती है या नहीं।

Read more:

घर में पहला मैच जीतने के लिए RCB से बाहर होंगे Devdutt Padikkal? जानिए PBKS के खिलाफ क्या होगी बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।