दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय टी20 लीग, आईपीएल को लेकर फैंस का उत्साह हमेशा चरम पर रहता है। हालांकि आईपीएल 2025 के शुरू होने में अभी समय है, लेकिन उससे पहले होने वाली रिटेंशन लिस्ट और मेगा ऑक्शन पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। बीसीसीआई ने टीमों को 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी है, जिसके लिए 31 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। इस हफ्ते यह स्पष्ट हो जाएगा कि आईपीएल 2025 से पहले किन खिलाड़ियों को रिटेन किया जाएगा और कौन से खिलाड़ी ऑक्शन लिस्ट में जाएंगे।
अब तक किसी भी टीम ने आधिकारिक तौर पर अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन पहले सीजन की विजेता राजस्थान रॉयल्स ने एक तस्वीर शेयर करके बड़ा इशारा दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर को देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि राजस्थान रॉयल्स ने किन खिलाड़ियों को रिटेन करने का मन बना लिया है।
राजस्थान रॉयल्स ने किसे किया रिटेन?
Big week! 👀⏳ pic.twitter.com/dzvzsujdzR
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 24, 2024
आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़, क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा और बैटिंग कोच विक्रम राठौर नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में एक बेहतरीन बल्लेबाज भी दिखाई दे रहा है, जिसने हाल ही में अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़ा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं संजू सैमसन की, जो इस साल भी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने को तैयार हैं।
हालांकि, राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन के रिटेंशन को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन इस तस्वीर से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन करने का निर्णय ले लिया है। इतना ही नहीं, संजू सैमसन रिटेन किए जाने के बाद कोच राहुल द्रविड़ और कुमार संगकारा के साथ मिलकर बाकी खिलाड़ियों के चयन पर भी चर्चा करेंगे। इस तस्वीर के कैप्शन में फ्रेंचाइजी ने लिखा, "बड़ा सप्ताह!"
READ MORE HERE:
IND vs NZ 2nd Test: शानदार शरूआत के बाद लड़खड़ाई न्यूजीलैंड की पहली पारी, 259 रनों पर हुई ऑल आउट
IND vs NZ 2nd Test: Ravi Ashwin ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में किया ये रिकॉर्ड अपने नाम
IND vs NZ 2nd Test: Washington Sundar ने 1329 दिनों के बाद टेस्ट फॉर्मेट में की वापसी