IPL 2025 Sanju Samson: आईपीएल 2025 में अब तक राजस्थान रॉयल्स को कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) के रूप में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा है। शुरुआती कुछ मैचों में संजू पूरी तरह से फिट ना होने के कारण टीम का कमान नहीं संभाल सके थे। वहीं इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेले थे। फिर संजू 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी चोटिल हुए थे। अब टूर्नामेंट के बीच उनके बाहर होने की खबर सामने आई है।

Sanju Samson के बाहर होने की आई खबर

राजस्थान को अपना अगला मुकाबला 24 अप्रैल, गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना है। यह सीजन का 42 और राजस्थान का 9वां लीग मैच होगा। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, आरसीबी के खिलाफ मैच में संजू टीम के साथ बेंगलुरु ट्रैवल नहीं करेंगे। वह जयपुर में ही मेडिकल टीम के साथ रहेंगे। हालांकि फिलहाल राजस्थान की तरफ से इस बात को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।

Sanju Samson को कब हुई इंजरी?

राजस्थान ने अपना 7वां लीग मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था, जिसमें संजू को बैटिंग के दौरान पसलियों में दिक्कत हुई थी। इस दिक्कत के बाद राजस्थान के कप्तान रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद संजू टीम के लिए दोबारा नहीं खेल सके।

राजस्थान ने अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था, जिसमें संजू प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। उनकी की जगह रियान पराग टीम की कमान संभालते हुए नजर आए थे।

मुश्किल स्थिति में राजस्थान रॉयल्स

बता दें कि पॉइंट्स टेबल और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए लिहाज से राजस्थान की टीम काफी मुश्किल में नजर आ रही है। टीम ने अब तक खेले गए 8 लीग मैचों में से सिर्फ 2 में जीत दर्ज की है। यहां से टीम का प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल में दिख रहा है। अगर टीम को प्लेऑफ में पहुंचना तो उन्हें अगले सभी 6 मैचों में जीत हासिल करनी होगी।

Read more:

IPL: गरीब ही ठीक थे ये क्रिकेटर, अमीर होते ही बल्ले में लगा जंग, अब नहीं लगा पा रहे एक भी सिक्स!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।