IPL 2025 RCB Appoint New Bowling Coach Who is Omkar Salvi: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए ओमकार साल्वी को अपना नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। इस साल की शुरुआत में साल्वी ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सहायक बॉलिंग कोच के रूप में काम किया। जिसने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर IPL का खिताब जीता था।

IPL 2025 RCB Appoint New Bowling Coach Who is Omkar Salvi

आपको बताते चलें कि ओमकार साल्वी (Omkar Salvi) रणजी ट्रॉफी और ईरानी कप जीतने वाली मुंबई टीम के बॉलिंग कोच भी थे। उन्होंने पिछले आठ महीनों में आठ ट्रॉफी जीती हैं और अब वे IPL में चैलेंजर्स के साथ अपने सिलसिले को आगे बढ़ाना चाहेंगे। भारत के घरेलू क्रिकेट में अपने कर्तव्यों को पूरा करने के बाद साल्वी RCB से जुड़ेंगे। दिलचस्प बात यह है कि ओमकार पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अविष्कार साल्वी के भाई हैं, जो वर्तमान में भारतीय महिला टीम के गेंदबाजी कोच हैं और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने वाली पंजाब टीम के मुख्य कोच थे।

ओमकार साल्वी (Omkar Salvi) को 2023-24 सत्र से पहले मुंबई की घरेलू टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। उनके कार्यकाल में, मुंबई ने रणजी ट्रॉफी जीतने के अपने आठ साल के इंतजार को खत्म किया। फाइनल में, उन्होंने विदर्भ को 102 रनों से हराया और प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट के इतिहास में अपना 42वां खिताब दर्ज किया। मुंबई और विदर्भ के बीच रणजी फाइनल से पहले, अजिंक्य रहाणे ने भारतीय क्रिकेट में साल्वी जैसे घरेलू कोचों को कमान संभालने का समर्थन किया।

गौरतलब है कि साल्वी के सामने एक बड़ी चुनौती है क्योंकि 2008 से हर सीजन में खेलने के बावजूद आरसीबी अभी तक आईपीएल ट्रॉफी पर अपना कब्जा नहीं जमा पाई है। पिछले साल, टीम प्लेऑफ में पहुंची, लेकिन एलिमिनेटर से आगे नहीं बढ़ सकी। वहीं अजिंक्य रहाणे ने भी कहा, “ओमकार साल्वी जैसे कोच का हमारे साथ होना वाकई बहुत अच्छी बात है। इससे पता चलता है कि आपको टीम के साथ हाई-प्रोफाइल या आकर्षक कोच की जरूरत नहीं है। आप अभी भी रडार के नीचे रह सकते हैं। आप अभी भी लो-प्रोफाइल रह सकते हैं और हर खिलाड़ी से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवा सकते हैं।”

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।