Rajat Patidar Statement: आईपीएल 2025 के 24वें लीग मैच में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यह बेंगलुरु के लिए सीजन में दूसरी हार रही। मुकाबला बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच के बाद आरसीबी के कप्तान ने बताया कि क्यों उनकी टीम को दिल्ली के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। तो आइए जानते हैं पाटीदार ने किसे हार का जिम्मेदार ठहराया।
मैच के बाद क्या बोले Rajat Patidar?
मैच के बाद बात करते हुए आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा, "मुझे लगता है कि जिस तरह हमने विकेट देखा था, उससे काफी अलग था। हमें लगा था कि यह अच्छा बैटिंग विकेट होगा, लेकिन हमने अच्छी बैटिंग नहीं की।"
आगे बल्लेबाजों के ओवरकॉन्फिडेंट होने पर पूछे गए सवाल पर पाटीदार ने कहा, "मुझे ऐसा नहीं लगता है। सभी बल्लेबाज अच्छी मानसिक स्थिति में थे, अच्छा इरादे दिखा रहे थे। लेकिन एक विकेट पर 80 रन से चार विकेट पर 90 रन तक जाना कबूल करने लायक नहीं था। हमारे पास अच्छी बैटिंग लाइन-अप है, लेकिन हमें स्थिति का आकलन करने की जरूरत है।"
टीम डेविड को लेकर क्या बोले Rajat Patidar?
आगे टिम डेविड को लेकर बात करते हुए रजत पाटीदार ने कहा, "यह हमारे लिए पॉजिटिव रहा, जिस तरह से टिम डेविड ने रनों की रफ्तार बढ़ाई। पॉवरप्ले में गेंदबाजी खास रही। हम अपने घर के बाहर के रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोच रहे थे, लेकिन हमें सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलना है और इसे सरल बनाए रखना है।"
बैटिंग में फ्लॉप हुए रजत पाटीदार
रजत पाटीदार आज दिल्ली के खिलाफ कप्तानी के साथ-साथ बैटिंग में भी फ्लॉप नजर आए। पाटीदार ने 23 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 25 रन स्कोर किए। गौर करने वाली बात यह है कि पाटीदार आरसीबी के लिए पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे।
Read more:
KL Rahul ने तोड़ी RCB के गेंदबाजों की कमर, Delhi Capitals ने बेंगलुरु में लहराया जीत का परचम
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।