Rajat Patidar Statement: रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 के 14वें लीग मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में गुजरात का दबदबा देखने को मिला। गुजरात ने पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी में कमाल करते हुए जीत अपने नाम की। वहीं हारने वाली आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने कहा कि टीम उस टोटल को हासिल नहीं कर पाई जो उन्होंने सोचा था।

हार के बाद क्या बोले Rajat Patidar

गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने बात करते हुए कहा, "200 नहीं, हम पॉवरप्ले के बाद 190 के करीब का टारगेट सोच रहे थे, लेकिन जल्दी विकेट गंवा देना इस मैच में नुकसानदायक रहा। मुझे लगता है कि इरादा अच्छा था, लेकिन हमें पॉवरप्ले में 3 विकेट नहीं खोने चाहिए थे, एक विकेट ज्यादा था।"

आगे बात करते हुए पाटीदार ने कहा, "परिस्थितियां बेहतर हो गईं, गेंदबाजों ने इस टोटल को डिफेंड करने की शानदार कोशिश की। इस लक्ष्य को 18वें ओवर तक ले जाते हुए देखना शानदार था। जितेश, लियाम लिविंगस्टोन और टिम डेविड ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह हमारे लिए पॉजिटिव रहा। हम बैटिंग लाइनअप को लेकर कॉन्फिडेंट थे, वो सकारात्मक इरादे दिखा रहे थे, जो हमारे लिए अच्छा है।"

बैटिंग में फ्लॉप रहे Rajat Patidar

पिछले दोनों मुकाबलों में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले रजत पाटीदार गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए। पाटीदार ने 12 गेंदों में 2 चौकों की मदद से सिर्फ 12 रन स्कोर किए। पाटीदार के जल्दी आउट होने से टीम के टोटल पर बहुत फर्क पड़ा।

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पाटीदार ने 51 रन स्कोर किए थे। इसके अलावा कोलकाता के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में आरसीबी के कप्तान के बल्ले से 34 रनों की पारी निकली थी। दोनों ही मुकाबलों में आरसीबी ने जीत हासिल की थी।

Read more:

IPL 2025, RCB vs GT: गुजरात के खिलाफ हार के बाद बिगड़ा RCB का खेल, GT को हुआ फायदा, इन 3 टीमों के प्लेऑफ का सफर हुआ मुश्किल

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।