IPL 2025 RCB On Burning Embers: आईपीएल में अब तक कई टीमें खिताब जीत चुकी हैं, जिसके चलते फैंस उन्हें पसंद करते हैं। लेकिन, टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ऐसी फ्रेंचाइजी है जिसने अब तक एक भी खिताब नहीं जीता है, लेकिन फिर भी फैंस उसे हद से ज्यादा पसंद करते हैं। अब सामने आया वीडियो दिल दहला देने वाला है, जिसमें आरसीबी की फैंस नंगे पैर अंगारों पर चलते हुए दिखाई दिए।
RCB फैंस ने पार की पागलपन की हद (IPL 2025)
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आरसीबी के फैंस नंगे पैर जमीन पर बिछे अंगारों से गुजर रहे हैं। इस दौरान कुछ फैंस ने आरसीबी की जर्सी भी पहनी हुई है। अंगारों से गुजरते वक्त फैंस आरसीबी का नाम भी जप रहे हैं।
यह वीडियो वाकई दिल दहला देने वाला है। फैंस को अक्सर आरसीबी की जीत के लिए दुआ करते हुए कुछ ना कुछ अनोखा करते देखा गया है, लेकिन शायद फैंस ने ऐसा कभी नहीं किया जो अब सामने आया है।
View this post on Instagram
IPL 2025 में नए कप्तान के साथ उतरेगी आरसीबी
बता दें कि आरसीबी पहला खिताब जीतने की चाह में अब तक तमाम कोच और कप्तान बदल चुकी है। टीम इस बार यानी IPL 2025 में भी नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी। टीम ने स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार को कमान सौंपी है। पिछले सीजन दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस टीम की कप्तानी करते हुए नजर आए थे।
पिछले सीजन आरसीबी का प्रदर्शन
पिछले सीजन आरसीबी की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। टीम ने 14 में से 7 लीग मैचों में जीत हासिल की थी। आधे लीग मैच जीतकर टीम प्लेऑफ में पहुंची थी। हालांकि फिर टीम एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला गंवाकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। अब हर बार की तरह आईपीएल 2025 में भी फैंस आरसीबी से पहली ट्रॉफी की उम्मीद करेंगे।
Read more: