Royal Challengers Bengaluru IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अच्छी लय में दिख रही है। टीम ने अब तक खेल लिए 8 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है। टीम के ज्यादातर बल्लेबाज अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। वहीं, टीम के पास एक ऐसा भी खिलाड़ी मौजूद है, जिसने 40 ओवर के एक मैच में 585 रनों की पारी खेल डाली थी। टीम ने सीजन में फिलहाल उस खिलाड़ी को मौका नहीं दिया है। तो आइए जानते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी और कब उसने एक पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने का कमाल किया था।
RCB के इस खिलाड़ी ने एक पारी में बनाए 585 रन
यहां बात हो रही है उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले स्वास्तिक चिकारा की, जिन्होंने एक 40 ओवर के मुकाबले में 585 रन बनाने का कमाल किया था। स्वास्तिक ने यह कमाल 2019 में खेले गए एक मुकाबले में किया था जब उनकी उम्र महज 14 साल की थी।
दरअसल दिसंबर, 2019 में माही क्रिकेट अकादमी और गोरखपुर की एसीई क्रिकेट अकादमी के बीच 40 ओवर का मुकाबला खेला गया था। इस मैच में स्वास्तिक माही क्रिकेट अकेडमी का हिस्सा थे। उन्होंने टीम के लिए शानदार पारी खेलते हुए 167 गेंदों में 55 चौके और 52 छक्कों की मदद से 585 रन बनाए थे। मुकाबले में स्वास्तिक की टीम ने 704 रनों का टोटल बोर्ड पर लगाकर 355 रनों से जीत दर्ज की थी।
RCB ने मेगा ऑक्शन में लगाई बोली
आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में RCB ने स्वास्तिक को 30 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था। हालांकि अब तक उन्हें एक भी मौका नहीं मिला है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी की तरफ से स्वास्तिक को पहला मौका कब दिया जाता है। बताते चलें कि अब तक स्वास्तिक का आईपीएल डेब्यू नहीं हुआ है।
Read more:
IPL 2025: मोहित शर्मा को दिल्ली ने लखनऊ के खिलाफ क्यों किया प्लेइंग 11 से बाहर? जानें क्या है कारण
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।