IPL 2025 RCB Players Offered Prayers At Tirumala Temple: आईपीएल 2025 में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम कमाल का प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। आरसीबी ने अब तक 10 मैच खेल लिए हैं। अब टीम को अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेलना है, लेकिन धोनी की टीम से होने वाले मैच से पहले आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार कुछ खिलाड़ियों के साथ तिरुमाला मंदिर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ ट्रॉफी विनिंग प्लेयर भी नजर आया।
सामना आया वीडियो (RCB)
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा के साथ आंध्र प्रदेश की तिरुमाला मंदिर में नजर आ रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी मंदिर से बाहर निकल रहे हैं।
साथ में नजर आई ट्रॉफी विनिंग प्लेयर
बता दें कि रजत पाटीदार और जितेश शर्मा के साथ आरसीबी की महिला टीम की खिलाड़ी श्रेयंका पाटिल भी मौजूद थीं। श्रेयंका आरसीबी की उस टीम का हिस्सा रही हैं, जिसने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का खिताब जीता था।
Rajat Patidar, Jitesh Sharma & Shreyanka Patil offered prayers at the Tirumala temple. ♥️ 🙏 pic.twitter.com/UQNFWpsMcq
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 30, 2025
पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर RCB
10 लीग मैच खेलने के बाद आरसीबी ने 7 में जीत हासिल की है। बाकी 3 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम 14 पॉइंट्स और +0.521 के नेट रनरेट के साथ पॉइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर मौजूद है।
सीजन में चेन्नई के खिलाफ दूसरी भिड़ंत
गौरतलब है कि रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी अगला मुकाबला 03 मई, शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी। दोनों के बीच यह भिड़ंत बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी। यह सीजन में दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत होगी। इससे पहले दोनों टीमों ने 28 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुकाबला खेला था, जिसमें बेंगलुरु ने 50 रनों से जीत दर्ज की थी।
Read more:
IPL 2025 के बीच बुरा फंसा BCCI, 'रोबोट डॉग' के नाम की वजह से हुआ बवाल, हाईकोर्ट से मिला नोटिस
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।