RCB Strengths IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के मैच से इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (Indian Premier League 18) की शुरुआत होने वाली है। 22 मार्च को केकेआर और आरसीबी (KKR vs RCB) का मैच खेला जाएगा। बेंगलुरु ने पिछले टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में जबरदस्त वापसी करके प्लेऑफ में जगह बनाई थी। इस बार आइए जानते हैं कि RCB की IPL 2025 में ताकतें क्या होंगी और वह क्यों चैंपियन बनने का दावेदार हो सकता है।

IPL 2025: ओपनिंग जोड़ी बरपाएगी कहर, मिडिल ऑर्डर में भी है दम

कयास लगाए जा रहे विराट कोहली और फिल साल्ट, RCB के लिए ओपनिंग कर सकते हैं। विराट पिछले सीजन के ऑरेंज कैप विजेता हैं, जिन्होंने 741 रन बनाए थे और अभी चैंपियंस ट्रॉफी में लाजवाब प्रदर्शन करके आ रहे हैं। विराट अच्छी फॉर्म में लग रहे हैं, दूसरी ओर फिल साल्ट ने आईपीएल 2024 में 182 के तूफानी स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 435 रन बनाए थे।

वहीं कप्तान रजत पाटीदार पर भी सबकी निगाहें टिकी होंगी, जो कुछ समय पहले संपन्न हुई सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट की 9 पारियों में 428 रन बनाए थे। उनके अलावा टिम डेविड और लियाम लिविंगस्टोन फॉर्म में रहते हैं तो उनकी फिनिशिंग एबिलिटी किसी भी बॉलिंग यूनिट के पसीने छुड़ा सकती है। मगर इसके लिए उनका फॉर्म में रहना जरूरी है।

इस बार गेंदबाजी में है अनुभव

अक्सर RCB के गेंदबाजी आईं-अप की आलोचना होती रही है। बहुत बार देखा गया है कि बेंगलुरु की टीम 200 या उससे ज्यादा का स्कोर भी डिफेंड नहीं कर पाती है। मगर इस बार टीम ने भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और लुंगी एनगिडी को अपने साथ जोड़कर बॉलिंग यूनिट को बहुत मजबूत बनाने का काम किया है। टीम में क्रुणाल पांड्या की मौजूदगी ना केवल टीम को बैटिंग में गहराई देगी बल्कि एक बढ़िया स्पिन गेंदबाजी विकल्प भी दे रही होगी।

Read More Here:

मिचेल स्टार्क और कीरोन पोलार्ड के बीच हुई आईपीएल इतिहास की सबसे गंदी वाली लड़ाई, बैट और बॉल से एक-दूसरे पर कर दिया था हमला! फिर जो हुआ....

आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने वाले वे 5 विस्फोटक बल्लेबाज! अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाजों में भी है, जिनके नाम की दहशत...