IPL 2025 RCB vs CSK Innings Highlights: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 8वें लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें आमने-सामने हैं। मुकाबले में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 196/7 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए कप्तान रजत पाटीदार ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 32 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए। इस दौरान चेन्नई के लिए नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

आरसीबी के बाकी बल्लेबाज हुए फ्लॉप, लेकिन कप्तान ने किया कमाल (IPL 2025)

कप्तान रजत पाटीदार के अलावा आरसीबी के बाकी लगभग सभी बल्लेबाज फ्लॉप दिखाई दिए। पाटीदार के अलावा टीम के बाकी बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी पारियां खेलीं। हालांकि इन पारियों ने टीम को अच्छा टोटल बोर्ड पर लगाने में मदद की।

चेन्नई ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी की फैसला (IPL 2025)

मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। शुरुआत में तो लगा कि टीम का फैसला बिल्कुल सही साबित होगा, लेकिन अंत की तरफ बढ़ते हुए आरसीबी ने अच्छा टोटल बोर्ड पर लगाया। अब रन चेज के बाद पता लगेगा कि टीम का टॉस के बाद का फैसला कैसा साबित होता है।

आरसीबी की पारी (IPL 2025)

पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी आरसीबी को विराट कोहली और फिलिप सॉल्ट ने अच्छी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 45(30 गेंद) रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी का अंत 5वें ओवर में सॉल्ट के विकेट से हुआ, जिन्होंने 16 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 32 रन स्कोर किए। फिर टीम को दूसरा झटका 76 रन के स्कोर पर देवदत्त पाडिक्कल के रूप में लगा। पाडिक्कल ने 14 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 27 रन बनाए।

फिर कप्तान रजत पाटीदार और विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 41(27 गेंद) रनों की साझेदारी की, जिसका अंत 117 रन पर कोहली के विकेट से हुआ। कोहली ने 30 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रन बनाए। इसके बाद टीम को चौथा झटका 145 रन पर लियाम लिविंगस्टोन (10) के रूप में लगा।

आगे बढ़ते हुए टीम ने पांचवां विकेट 172 रन पर जितेश शर्मा (12) के रूप में, छठा 176 रन पर रजत पाटीदार (51) के रूप में और सातवां 177 रन के स्कोर पर क्रुणाल पांड्या (00) के रूप में गंवाया। इसके बाद अंत में टिम डेविड ने 8 गेंदों में 1 चौका और 3 छक्कों की मदद से 22* रन बनाकर अहम योगदान दिया।

Read more:

Watch: पलक झपकते ही बिखेर दी गिल्लियां, धोनी ने 43 साल की उम्र में 0.12 सेकंड के अंदर कर डाली स्टंपिंग