IPL 2025 KKR vs RCB Weather Prediction: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले खराब मौसम की चेतावनी आ गई। 18वें सीजन के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (IPL 2025 RCB vs KKR) की टीमें ईडन गार्डन में आमने-सामने होंगी। लेकिन बताया जा रहा कि इस मैच के दौरान 70 फीसद बारिश आने के आसार हैं। रिपोर्ट्स तो ऐसी भी हैं कि कोलकाता के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' भी जारी कर दिया गया है।

कोलकाता का मौसम (IPL 2025 RCB vs KKR)

मौसम विभाग की मानें तो शाम में 7 से 8 बजे के बीच सिर्फ 10 प्रतिशत ही बारिश आने के आसार हैं। लेकिन आगे बढ़ते हुए रात में करीब 8 से 9 बजे के बीच यह आसार बढ़कर 50 फीसद हो जाएंगे। इसके बाद हालात और बेकाबू होते दिख रहे हैं क्योंकि रात में 9 से 10 बजे के बीच करीब 70 फीसद बारिश आने के आसार हो जाएंगे। रात में करीब 11 बजे तक इसी तरह बारिश के आसार बने रहेंगे।

ओपनिंग सेरेमनी का भी बिगड़ सकता है खेल (IPL 2025 RCB vs KKR)

बताते चलें कि ईडन गार्डन में आरसीबी और केकेआर के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी होनी है, जिसमें कई स्टार्स का जलवा देखने को मिलेगा। हालांकि अगर बारिश दखल देती है, तो ओपनिंग सेरेमनी का भी खेल खराब हो सकता है। मुकाबला शाम को साढ़े सात बजे से शुरू होगा, जबकि ओपनिंग सेरेमनी शाम को 6 बजे से होगी।

मैच रद्द होने पर क्या होगा नतीजा? (IPL 2025 RCB vs KKR)

अगर बारिश के कारण मुकाबला रद्द होता है, तो दोनों ही टीमों को 1-1 पॉइंट दे दिया जाएगा। वहीं गौर करने वाली बात यह है कि इस सीजन दोनों ही टीमें नए कप्तानों के साथ मैदान पर उतरेंगी। रजत पाटीदार आरसीबी की और अजिंक्य रहाणे केकेआर की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।

RCB बनाम केकेआर हेड टू हेड

गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक कुल 34 मैच खेले जा चुके हैं। केकेआर ने बढ़त बनाते हुए 20 में जीत हासिल की है, जबकि बेंगलुरु ने 14 मैच अपने नाम किए हैं।

Read more:

लगातार चोट से जूझ रहे उमरान मलिक पर बड़ा एक्शन लेने के मूड में है बीसीसीआई, करोड़ो का होगा भारतीय गेंदबाज को नुकसान