IPL 2025 RCB vs RR Match Highlights: आईपीएल 2025 का 28वां लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच (RCB vs RR) खेला गया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान को घर में घुसकर 9 विकेट से हरा दिया। इससे पहले रजत पीटादीर की कप्तानी वाली आरसीबी ने केकेआर, सीएसके और मुंबई इंडियंस को उनके घर में शिकस्त दी।
आरसीबी को जीत दिलाने में किन खिलाड़ियों ने दिया योगदान (RCB vs RR)
मुकाबले में आरसीबी को जीत दिलाने में पहले गेंदबाजों और फिर बल्लेबाजों ने कमाल किया। टीम के लिए फिलिप सॉल्ट ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 33 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 65 रन बनाए। इसके अलावा कोहली ने नाबाद रहते हुए 45 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 62* स्कोर किए। वहीं बेंगलुरु के लिए गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड और क्रुणाल पांड्या ने 1-1 विकेट चटाकाया।
आरसीबी ने टॉस जीतकर किया सही फैसला (RCB vs RR)
मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जो उनके लिए बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान ने 20 ओवर में 173/4 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान टीम के लिए ओपनिंग पर उतरने वाले यशस्वी जायसवाल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 47 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 75 रन स्कोर किए। फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी आरसीबी ने सिर्फ 17.3 ओवर में 175/1 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली।
रन चेज में आरसीबी ने किया कमाल
रन चेज के लिए मैदान पर उतरी ने एकतरफा जीत अपने नाम की। टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे फिलिप सॉल्ट और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 92(52 गेंद) रनों की साझेदारी की। सॉल्ट के विकेट से इस साझेदारी का समापन हुआ। फिर कोहली ने देवदत्त पाडिक्कल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 83(54 गेंद) रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत की लाइन पार करवा दी। इस दौरान पाडिक्कल ने 28 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 40* रन स्कोर किए।
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।